
वापी। श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज सलवाव-वापी में महाविद्यालय के छात्रों ने उत्साह और उल्लास के साथ नवरात्रि मनाई। जिसमें छात्र और शिक्षक पारंपरिक पोशाक में माताजी के चारों ओर ढोल की थाप नृत्य किए। इसके अलावा बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट स्टेप और एक्शन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

पूरी प्रतियोगिता का संचालन सहायक प्रोफेसर शीतल बी. देसाई, सहायक प्रोफेसर उर्मि प्रजापति, श्रीमती नेहा वडगामा और श्रीमती ज्योति यू. पंड्या द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के बारे में समझ और ज्ञान देना है और त्योहारों का क्या महत्व है ? और छात्रों को यह बताने के लिए कि इसे क्यों मनाया जाता है। इस प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती जयश्री भानुशाली, श्रीमती ब्रिजल पटेल, श्रीमती मेघा अझावा थीं। जिसमें बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में वणजारा जीनल पहला क्रमांक, गांधी निशा ने दूसरा, श्रद्धा पटेल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही छात्रों में तुषार ठाकरे प्रथम, प्रनब पाधे दूसरे और स्मित छाजड़ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बेस्ट स्टेप व एक्शन में पटेल भक्ति ने प्रथम स्थान, जिनाल बरोडिया ने द्वितीय, उन्नति बरोडिया एवं कृष्णा पोसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में विजेताओं को ट्रस्टी बाबूभाई सोडवड़िया द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के आचार्य डाॅ. सचिन बी. नारखेड़े ने हर खिलाड़ी को प्रोत्साहित कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी पुराणी केशवचरणदासजी, प्रबंध न्यासी परम पूज्य पुराणी कपिल जीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, न्यासी बाबूभाई सोडवडिया, ट्रस्टी, कैंपस अकादमिक निदेशक डॉ. शैलेश लुहार, परिसर निदेशक हितेन उपाध्याय, आचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े और समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई दी।