17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
News

आरटीआई से हुआ खुलासा, महाप्रबंधक के बिना 8 माह से चल रही पश्चिम रेलवे। 

मुंबई। पश्चिम रेलवे को रेलवे सेवाओं में अग्रणी माना जाता हैं लेकिन रेल मंत्रालय शायद पश्चिम रेलवे को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को सूचित किया गया है कि पिछले 8 महीनों से पश्चिम रेलवे में महाप्रबंधक का पद रिक्त है।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के बारे में विभिन्न जानकारी मांगी थी. पश्चिम रेलवे के उप मुख्य कर्मचारी अधिकारी राम प्रसाद बी ने अनिल गलगली को बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का पद 1 फरवरी 2022 से रिक्त है. वर्तमान में प्रकाश बुटानी, जो अपर महाप्रबंधक हैं, को प्रभार दिया गया है। इस नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी रेलवे बोर्ड है और रेलवे बोर्ड से सक्षम प्राधिकारी के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त करने करने की सलाह दी गई हैं. अनिल गलगली ने रेल मंत्री और प्रशासन को पत्र भेजकर रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की है।

Related posts

वलसाड जिले के वेलवाच, मनाइचोंढी और टिस्करी तलाट के 66 केवी सब-स्टेशन का ई-लोकार्पण ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया।

cradmin

कोंकण शिक्षक मतदार संघ चुनाव की बैठक में किया गया सम्मान

cradmin

Dr. Mrs. Chetna Agrawal Is A Woman Of Dreams And Passion

cradmin

Leave a Comment