Star Media News
Breaking News
News

हिंदी भाषा संघटना द्वारा  माता की भव्य चौकी का  आयोजन संपन्न। 

कल्याण । विश्राम भवन, कल्याण मुरबाड रोड, यूको  बैंक के पास, शहाड, उल्हासनगर -१ में हिंदी भाषी संघटना (रजि.) द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता की भव्य चौकी का आयोजन शुक्रवार 30सितंबर,2022 को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक  किया गया । संघटना के संस्थापक अध्यक्ष संतोष एस . पाण्डेय के मार्गदर्शन में शारदा म्युजिकल संस्था (रजि.) भजन मंडली ने भक्तिमय प्रस्तुति की। हिंदी भाषी संघटना (रजि.)के संस्थापक अध्यक्ष संतोष एस.पाण्डेय ने एवं  पदाधिकारियों में महिला अध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष महेश यादव, धर्मेंद्र दुबे,सुरेश चौहान, दीपक पाण्डेय, कोषाध्यक्ष बिपीन सिंह, महासचिव प्रमोद पाण्डेय,सुधीर सिंह,मोनू सिद्धिकी,संघटन महामंत्री दिलीप मिश्रा, संघटन सचिव राकेश पाठक,दुर्गेश सिंह,सचिव दिपू निषाद, सलाहकार अनिल मिश्रा,राजेश त्रिपाठी,सोशल मीडिया प्रमुख शशिकांत दायमा, संघटन सचिव मोनू शर्मा,कानूनी सलाहकार रूद्रमणि पाण्डेय, सचिव प्रमोद अग्रवाल ने  सभी माता भक्तों का स्वागत किया ।
सभी माता के भक्तों ने इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित मेहमानों में पूर्व विधायक पप्पू कलानी, राकांपा नेता पारसनाथ तिवारी, शिक्षाविद् राकेश सिंह, उदयभान सिंह ,भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह, महेंद्र सिंह, दीनानाथ सिंह, बीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह,नीरज सिंह, शिवम् सिंह का भी भव्य स्वागत संस्था द्वारा किया गया।

Related posts

सरस्वती पूजन के साथ नए सत्र का प्रारम्भ

starmedia news

सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के पास लगाई गई पोल लाइट्स। 

cradmin

मानव धर्माचरण समिति ने किया संतोष सिंह का अभिनंदन

starmedia news

Leave a Comment