भायंदर। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का सेवा पखवाड़ा मनाते हुए उत्तर भारतीय मोर्चा, मीरा भाईंदर शहर के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने “नि:शुल्क मेडिकल जांच शिविर” का विशाल आयोजन उत्तर भारतीय मोर्चा कार्यालय शान्तीनगर मीरारोड मे किया । कार्यक्रम मे सभी अतिथियो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई । इस अवसर पर संक्षिप्त संबोधन मे सभी वक्ताओ ने पीएम मोदी जी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से सीख लेने व पदचिह्न पर चलने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास, भवन निर्माता राजेश सिंह सुरेंद्र उपाध्याय, मीरा भाईंदर प्रभारी चिराग गुप्ता , प्रदेश महासचिव प्रद्युम्न शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवीप्रसाद उपाध्याय, प्रदेश सदस्य अजय राजपूत, विधि सेल अध्यक्ष डीके पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवक रत्नाकर मिश्र व राजेश मिश्र, नगरसेवक मनोज दुबे, भाजपा नेता रमेश मिश्रा , तारकेश्वर मिश्रा, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाण्डेय, एड प्रमथेश शुक्ल, एड बंशराज सिंह, एड नीतीश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह व राजू वत्स, महिला अध्यक्ष रेनू मल्लाह, मण्डल महासचिव सुरजभान गौड व गिरधर सिंह,
उभामो जिला महासचिव कमलेश दुबे गुड्डू तिवारी गजानन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष संदीप तिवारी वंशराज सिंह प्रकाश राजपूत सुनील पाठक राजेश यादव नामवर राम विरेन्द्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष संग्राम सिंह, अजीत उपाध्याय, आरजे सिंह, अनिल सिंह, युवानेता विवेक उपाध्याय, प्रतिभा अनिल सिंह, बेटी पढाओ बेटी बचाओ के अजय दुबे , चन्द्रावती तिवारी अनीता राय, राजू मिश्र सहित भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता सहित शहर के कई गणमान्य एवं आम लोग भी उपस्थित रहे।अधिकतर लोगो ने जांच शिविर का लाभ लिया । महामंत्री कमलेश दुबे ने सभी अतिथियो, डॉक्टरो व मेडिकल कर्मचारियो के प्रति आभार व्यक्त किया ।