-2.3 C
New York
Friday, Dec 13, 2024
Star Media News
Breaking News
News

ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों 2.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सुथरपाड़ा की दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी की अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 

आदिवासी क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या की सीमा में बदलाव करके राज्य सरकार ने दक्षिण गुजरात विद्युत कंपनी के अनुमंडल कार्यालय व उपकेन्द्र बनाए गए हैं- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
कपराड़ा विधानसभा में बनेंगे 17 सबस्टेशन- मंत्री जीतूभाई चौधरी
वलसाड। आदिवासी क्षेत्रों में जहां क्षेत्र बड़ा है, वहां कम बिजली उपभोक्ता थे। जिससे बिजली कंपनियों के उप-मंडल कार्यालय और उप-स्टेशन कम बनते थे। उपमंडल कार्यालय और सबस्टेशन तभी बन सकते हैं जब आदिवासी क्षेत्रों में बीस हजार ग्राहक हों, वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मानवीय दृष्टिकोण दिखाया और सरकार के पुराने कानूनों को बदल कर आदिवासियों के लिए बिजली बिल या अन्य बिजली से संबंधित किसी भी कार्य के लिए उप-मंडल कार्यालय या सबस्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया।
राज्य के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड जिले के कपराडा तालुका के सुथारपाड़ा में 2.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए दक्षिण गुजरात विद्युत कंपनी अनुमंडल कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर कही।
 इस अवसर पर राजय के कल्पसर एवं मत्स्य पालन (स्वतंत्र प्रभार), जल आपूर्ति एवं नर्मदा जल संसाधन मंत्री जीतूभाई चौधरी, सांसद डॉ के. सी. पटेल, कपराड़ा तालुका पंचायत अध्यक्ष मोहनभाई गरेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्य के जल आपूर्ति मंत्री जीतूभाई चौधरी ने कहा कि सुथारपाड़ा में अनुमंडल कार्यालय खुलने से सुथारपाड़ा के बिजली उपभोक्ताओं को अब कपराडा नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ज्योतिग्राम योजना शुरू की थी। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में आज आदिवासी क्षेत्रों में विकास हो रहा है, जिसके फलस्वरूप कपराड़ा विधानसभा क्षेत्र में 66 के. वी. के 17 सबस्टेशन बनाने की अनुमति दी गई है, जो इन सबस्टेशनों को चरणों में बनाया जाएगा। इस अवसर पर वलसाड सांसद डॉ. के. सी. पटेल ने प्रासंगिक व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम में धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल, वलसाड जिला पंचायत कारोबारी समिति के अध्यक्ष गुलाबभाई राउत, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षीबेन गांगोड़ा, द. गु. वि. कंपनी के मुख्य अभियंता हर्षदभाई शाह, अधीक्षक अभियंता एम.एम. पटेल, वापी गांव की कार्यपालक अभियंता चेतनाबेन शेठ, कपराड़ा के मामलातदार जे. एस. चौधरी और तालुका विकास अधिकारी तथा बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

धरमपुर के तालुका स्तरीय किशोरी मेला में 750 किशोरियों ने भाग लिया

cradmin

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव ,20 से अधिक राजस्थानी कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में 22 सिंतबर को वापी में आयोजित होगा सोहनराज शाह अवार्ड कार्यक्रम

starmedia news

Leave a Comment