8.3 C
New York
Thursday, Apr 18, 2024
Star Media News
Breaking News
News

40 वर्षो की परंपरा टूटते-टूटते बची , वापी टाउन में हुआ रावण का दहन।

40 वर्षो की परंपरा टूटते-टूटते बची , वापी टाउन में हुआ रावण का दहन।

कृष्णकुमार मिश्र

वापी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से वापी टाउन स्थित नगरपालिका मैदान में विजय दशमी मनाया गया।
गौरतलब है कि वापी के गुंजन स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम पिछले 40 सालों से लायंस क्लब आफ वापी की तरफ से बड़ी धूम धाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष यह आयोजन किन्ही कारणों से रामलीला मैदान में आयोजकों द्वारा नही किया जा सका। जिसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम वापी टाउन में किया गया।

जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक और प्रमुख अतिथि नगरपालिका उप प्रमुख अभय नाहर ने बताया कि “किन्हीं कारणों से लायंस क्लब आफ वापी द्वारा रामलीला मैदान में रावण दहन का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन हमें पता चलते ही हमने तत्काल व्यवस्था कर यह परंपरा खंडित न हो, इसलिए छोटे रूप में ही यह आयोजन किया गया। भविष्य में विहिप और बजरंग दल द्वारा यह कार्यक्रम वापी का सबसे भव्य कार्यक्रम की तरह मनाया जायेगा। क्योंकि सनातनी त्योहार में किसी भी तरह का समझौता नही किया जा सकता है।”

लायंस क्लब आफ वापी द्वारा भी अपने तरफ से तर्क दिए गए हैं। पिछले 40 वर्षों से अटूट परंपरा के खंडित होने के पीछे लायंस क्लब आफ वापी द्वारा कोरोना का हवाला दिया गया है। वहीं कुछ सदस्यों का मानना है कि रावण भी सनातनी शिवभक्त और प्रकांड विद्वान था , जिसको ध्यान में रख कर दहन से किनारा किया गया है। लायंस क्लब वापी की प्रमुख रीता मिस्त्री ने कोरोना का हवाला देते हुए कहा कि इस महामारी का प्रसारण और न हो, इसलिए एहतियात के तौर पर यह कार्यक्रम नहीं किया गया। क्योंकि कार्यक्रम के दौरान ज्यादा भीड़ होने से संक्रमण का खतरा बना रहता है, इसलिए कार्यक्रम को नहीं करने का फैसला कमेटी द्वारा लिया गया।

आपको बता दें कि गुंजन स्थित रामलीला मैदान में मनाया जाने वाले रावण दहन के कार्यक्रम का इंतजार सभी सनातन प्रेमियों को रहता है , यहां भारी भीड़ होती है और गुंजन में दूर दूर तक केवल जनता ही नजर आती है। लोगों में एक अलग तरह का उत्साह रहता है। लेकिन इस वर्ष उत्साह फीका पड़ गया, लेकिन रावण दहन की परंपरा नहीं टूटी। धर्म के कार्य में विहिप के द्वारा कोई समझौता नहीं किया जाता है , खासकर जिस कार्य का सीधा सरोकार आम जनता के साथ होता है। इस कार्यक्रम को बहुत ही कम समय में साकार करने में जिला अध्यक्ष पियूष भाई शाह ,उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक, जिनेश भाई नाहर ,भूपेन पटेल ,भारत भाई पटेल ,शिवम टी टी, रमेश महाराज, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related posts

वलसाड पुलिस ने कसी कमर, अब शराब तस्करों की अब खैर नहीं। 

cradmin

बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, 2 युवक घायल | Uncontrolled bike to escape, 2 youths injured

cradmin

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित महामहोत्सव में भक्तों ने लगाई हाजरी, छठें दिन की आरती में शामिल जिले के प्रतिष्ठित संगठन।

cradmin

Leave a Comment