11 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
News

उमरगांव के संजान में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व। मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई उपस्थित थे। 

उमरगांव के संजान की आदर्श बुनियादी विद्यालय में राज्य मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों रावण दहन किया गया।
उमरगांव। पूरे देश में विजयादशमी का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं विजयादशमी के इस पावन पर्व के अवसर पर उमरगांव के संजान की आदर्श बुनियादी शाला में भी विजयादशमी के शुभ अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया था ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात सरकार के वित्त मंत्री व पारडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कनुभाई देसाई उपस्थित थे। वहीं वित्त मंत्री जी के हाथों रावण दहन किया गया। इस मौके पर रामलीला व रावण दहन देखने लिए बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के नौ दिन पूरा होने के बाद आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त कर जीवन में किस तरह आगे बढ़ूं, और माताओं के साथ, महिलाओं के साथ, बुजुर्गों के साथ, बच्चों के साथ तथा अन्य लोगों के साथ किस तरह से व्यवहार करें, यह मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र से हम सीखकर व आचरण करके उसी तरह आगे बढ़ सकते हैं।
जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने आचरण व व्यवहार से पूरे भारत देश में लोगों के दिलों में समाये हुए हैं। मंत्री ने आगे कहा कि आज हम असत्य पर सत्य के रूप में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व मना रहे हैं।
और असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक के रूप में रावण दहन किया गया। वहीं मंत्री ने सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व उमरगांव के विधायक रमनलाल पाटकर, वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला, वलसाड जिला पंचायत प्रमुख अल्काबेन शाह, अग्रणी कनुभाई सोनपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वहीं कार्यक्रम के आयोजकों के साथ श्री जय अंबे नव युवक मंडल, श्री जय अंबे महिला मंडल, संजान गांव की सामूहिक एवं संस्कृति मंडलों के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी उमरगांव विधानसभा के पदाधिकारी, सरपंच, निर्वाचित प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में भगवान रामजी की विधिवत अर्चना – पूजा की गई। इसके साथ ही हिंदू परम्परा के अनुसार हथियारों की भी पूजा की गई। वहीं राम भक्तों और बच्चों के साथ भगवान राम की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया और असत्य पर सत्य की जीत के रूप में रावण का पुतला जलाया गया।

Related posts

 जिला पंचायत की अध्यक्षता में तालुका स्तरीय बाजरा मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

starmedia news

“प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा और मुफ्त रोगी जांच और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर”

cradmin

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिती में शनिवार को वापी के डुंगरा में सिटी सिविक सेंटर का किया जाएगा शुभारंभ

starmedia news

Leave a Comment