मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा द्वारा लिखित पुस्तक, “भारत भाग्य निर्माता – अनकही कहानियां” के मुख्य पेज का अनावरण महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर श्री राहुल नार्वेकर जी तथा पर्यटन, स्किल डेवलपमेंट मंत्री श्री मंगल प्रभात जी लोढ़ा के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर पुस्तक के प्रकाशक श्री सुधीर गोकर्ण एवं श्रीमती स्नेहा गोकर्ण (डायरेक्टर, पॉपुलर पब्लिशर्स व डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड) भी उपस्थित थे। मुम्बई के गिरगाँव चौपाटी पर बने जनता की पुकार के विशाल मंच पर सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा द्वारा लिखित पुस्तक, “भारत भाग्य निर्माता – अनकही कहानियां” के मुख्य पेज का अनावरण होते ही उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया।यह पुस्तक भारत भाग्य निर्माताओ की जीवन गाथा पर आधारित है। इस पुस्तक के माध्यम से सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने पिछले दो हजार पांच सौ साल के काल खंड के अनेक महान मनिषियों की जीवन गाथा को संक्षिप्त रूप से वर्तमान युवा पीढ़ी के सामने रखने का प्रयास किया है। इस पुस्तक का लोकार्पण बहुत ही जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा।
previous post
next post