12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ, नाशिक द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन। 

नालासोपारा।  पंचकर्म विभाग द्वारा नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के सभागृह में 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ” विविध  व्याधियों में रक्तमोक्षण चिकित्सा” इस विषय पर परिसंवाद  का आयोजन किया गया।आयुर्वेद का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ व्यक्तियों में सकारात्मक स्वास्थ्य बनाए रखना साथ ही रोगग्रस्त व्यक्ति का इलाज करना है। पंचकर्म का अर्थ है आयुर्वेद की अनूठी विशेष पांच चिकित्सीय तकनीकें वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य और रक्तमोक्षण, उनमें से एक कर्म रक्तमोक्षण है ।
नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के पंचकर्म विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उसी के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया है। आज के इस राष्ट्रीय  संगोष्ठी  की शूरुवात धन्वंतरी स्तवन एवं पूजन से की गई ।महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया । अपने उद्घाटन पर भाषण मे उन्होने “आज के काल मे पंचकर्म चिकित्सा और उसमें भी रक्तमोक्षण एक सर्वोत्तम चिकित्सा बन गई है” ऐसा कहा।डोंबिवली स्थित सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक एवं पंचकर्म  तज्ञ डॉक्टर महेश ठाकूर,इन्होने रक्त मोक्षण यह कर्म अनेक व्याधीयों पर किस तरह से उपयुक्त है इसका नैदानिक अनुभव बताते हुये गृध्रसी (sciatica),पार्षणीशूल (calcanus spur), आमवात (Rhumatoid Arthritis) post herpetic neuralgia जैसे व्याधियो में रक्तमोक्षण किस तरह से किया जाता है यह बहुत ही सरल भाषा मे बताया।
पारुल युनिव्हर्सिटी वडोदरा गुजरात के पंचकर्म विभाग के अधिव्याख्याता डॉक्टर नंदकिशोर उमाळे द्वारा रक्तमोक्षण के मूलभूत सिद्धांत समझाये गये, रक्तमोक्षण चिकित्सा दोष,धातू की दुष्टी देख कर ही करनी चाहिये और रुग्ण की लिखित सहमती भी लेना जरुरी है ऐसा उन्होंने बताया। येवला आयुर्वेद महाविद्यालय नाशिक के पंचकर्म विभाग के अधिव्याख्याता डॉक्टर प्रमोद मंडलकर  इन्होने रक्तमोक्षण के लिए अनुकूल तकनीकों का उदाहरण के साथ वर्णन किया एवं यह  चिकित्सा क्यूँ,कहां, कब और कैसे की जाती है यह भी बताया। पश्चात नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के पंचकर्म विभाग के विभाग प्रमुख एवम अधिव्याख्याता डॉक्टर सचिन कुडमते एवं व्याख्याता डॉक्टर शिवानी दुबे पाठक इन्होने अलग अलग प्रकार की रक्तमोक्षण विधियों का प्रात्यक्षिक दिखाया।
महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ द्वारा नियुक्त डॉक्टर योगेश कोटांगळे जो कि हडपसर आयुर्वेद कॉलेज में कार्यरत हैं इन्होने इस कार्यक्रम का निरीक्षण किया,’कार्यक्रम नियोजनबद्ध एवं ज्ञानवर्धक रहा’ ऐसा अभिप्राय देकर आयोजकों को गौरवान्वित किया।पंचकर्म विभाग के विभागप्रमुख डॉक्टर सचिन कुडमते, व्याख्याता डॉक्टर शिवानी दुबे पाठक इनके द्वारा नियोजित यह संगोष्ठी महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त एवं स्त्रीरोग प्रसुती तंत्र की विभाग प्रमुख डॉक्टर ऋजुता दुबे , महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे ईनके मार्गदर्शन में संपन्न हुई l कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की रसशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ सरिता पासी द्वारा किया गया।

Related posts

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र मेहता की नियुक्ति

starmedia news

वलसाड के पुलिस हेड क्वार्टर में वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला के हाथों शस्त्रपूजा किया गया।

cradmin

सहायक पुलिस अधीक्षक (ए एस पी) श्री श्रीपाल जी शेषमा का हुआ प्रमोशन। 

cradmin

Leave a Comment