12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मुंबई के अनेक स्थानों पर मनाया गया विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस। 

मुंबई। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर सांताक्रूज़ पूर्व कलिना में बहु-विकलांगता के लिए काम करने वाली संस्था सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एक ऑनलाइन मनोरंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई. मलाड में जीएलआर सेरेब्रल पाल्सी यूनिट, घाटकोपर में विशेष बच्चों वाला गुरुकुल केंद्र, बांद्रा में अडप, चेंबूर में लिटिल हार्ट लर्निंग सेंटर, कलिना में सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कुर्ला में एस. जी बर्वे मार्ग मनपा स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया।
विशेष विद्यालय के शिक्षकों ने अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत कराई थी। विजेता स्कूलों और छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। इस मौके पर सीए अजित कुचेरीया, आलोक मिश्रा, सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, सुनीता गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र पुरोहित, मंजूषा सिंह, विनोद साडविलकर, सिंथिया मैथ्यू, सुजाता सावंत, प्रीति चौधरी, ज्योतिका भाटिया, राकेश अग्रवाल, राजू गोलर, हेमांगी पिसाट मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन काव्या विरंधानी ने किया।

Related posts

 प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी जी का “मन की बात” कार्यक्रम वलसाड शहर के कोली पटेल समाज की वाडी में देखा और सुना गया।

cradmin

सार्वजनिक अभिनंदन में बोले विवेक पंडित, संगठित रहे तो बदल सकते हैं वसई की तस्वीर। 

cradmin

एयर इंडिया प्रबंधन के साथ कर्मियों के मुद्दों के संबंध में सांसद गजानन कीर्तिकर ने की मुलाकात,

starmedia news

Leave a Comment