भायंदर। मीरा भायंदर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय संरक्षक अरविंद उपाध्याय की माता स्व धर्मा देवी आशाराम उपाध्याय की द्वितीय पुण्यतिथि पर 12 अक्टूबर बुधवार को शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक मीरा रोड के कनकिया रोड स्थित शहनाई बैंक्विट हॉल में सुंदरकांड पाठ, भजन एवं महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक संतोषी अरविंद उपाध्याय ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सास स्व धर्मा देवी अपने नाम के अनुरूप एक धर्मपारायण और दयालु महिला रहीं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला की मड़ियाहूं तहसील स्थित उनके पैतृक गांव में भी वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही।