10.2 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

उमरगांव शहर विकास के पथ पर, 18.23 करोड़ के रिकॉर्ड विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास ।

उमरगांव शहर विकास के पथ पर, 18.23 करोड़ के रिकॉर्ड विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास 
 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, उमरगांव। वलसाड जिला के उमरगाम नगरपालिका क्षेत्र में 18.23 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह का आयोजन भानुशाली समाज हॉल, सुंदरवन में आयोजित किया गया था। जहां पर वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री श्री कनुभाई देसाई के हाथों विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर उमरगांव के विधायक एवं पूर्व रमनलाल पाटकर, जिला महामंत्री कमलेशभाई पटेल, जिला महामंत्री जशुमतिबेन दांडेकर, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फारूकभाई पेनवाला, शहर प्रमुख संजयभाई जोशी, उमरगांव शहर प्रभारी पप्पूभाई तिवारी एवं वर्षाबेन रावल, नगरपालिका प्रमुख चारुशीलाबेन पटेल, नगरपालिका उपप्रमुख गणेशभाई बारी, कारोबारी अध्यक्ष गौरवभाई सी. कॉन्ट्रैक्टर, शहर संगठन के पदाधिकारी, संयोजक, उमरगांव शहर महामंत्री मनोजभाई झा, नगर पालिका की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, सदस्य एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
तत्पश्चात आये हुए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
वहीं विधायकश्री ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि नगरपालिका के विकास कार्यों में सहभागी होकर कार्य करें और उन्होेंने ने अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए सभी विकास कार्य जल्दी से पूरा किया जाये।
वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने अपने संबोधन में कहा कि बिना उपयोग किये गये बचा हुआ ट्रायबल एरिया की 50 करोड़ रुपये की ग्रांट में से उमरगांव नगरपालिका के क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली केबल लाइन बिछाने के काम में लिया गया है जो वर्तमान में नगरपालिका क्षेत्र में काम शुरू है।
मंत्री ने आगे कहा कि विकास कार्यों में हमारी जहां भी जरूरत हो मुझे जरूर बताएं हम आपके साथ हैं, और नगरपालिका क्षेत्र में अभी भी बहुत विकास कार्य हो सकते हैं ऐसा है। मंत्री ने सभी को साथ में मिलकर विकास कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में नगरपालिका प्रमुख चारुशीलाबेन पटेल ने गणमान्य व्यक्तियों तथा आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

मोहम्मद सिकंदर आजम कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष नियुक्त

starmedia news

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य मंदिर के रूप में मान्यता दी है:- कनुभाई देसाई 

starmedia news

लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में 60 दिनों तक चला वृक्षारोपण अभियान संपन्न। 40 जिलों में लगाए गए 16005 वृक्ष। 

cradmin

Leave a Comment