12 C
New York
Wednesday, Mar 26, 2025
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड में हालर पानी की टंकी के पास सद्भावना पात्र सभी के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ। 

वलसाड के जायंट्स ग्रुप ने “वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी, सद्भावना पात्र सभी के लिए ” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत वलसाड शहर के हालर में पानी की टांकी के बगल में मंदिर के पास सद्भावना पात्र के नाम से स्टैंड लगाया गया है। इस संबंध में जांट्स ग्रुप की अध्यक्षा आशाबेन गोहिल ने कहा कि यदि आपके पास अतिरिक्त सामान है और वह वस्तु ऐसी स्थिति में है जिसका उपयोग अन्य लोग कर सकते हैं तो आप उसे इस सद्भावना कंटेनर में रख सकते हैं। जिन लोगों को वस्तु की आवश्यकता होगी वे ले लेंगे।
समाज में कहीं कोई है जो जरूरतमंद है तो कहीं कोई देने वाला भी है। इन दोनों के बीच एक सेतु का काम करते हुए आने वाले दिवाली त्योहार में हमारा उपहार किसी के लिए खुशी का स्रोत हो सकता है। अगर आप दिवाली घर की सफाई के दौरान बर्तन, साइकिल, फर्नीचर, कपड़े जैसी छोटी चीजें दान करना चाहते हैं, तो आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी ओर से इन सभी चीजों को जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे। इस स्टैंड पर फोन नंबर लिखे गए हैं। आप यहां भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

वलसाड में अर्थ अवर निमित्त ‘पेडल फॉर द प्लैनेट’ के संदेश के साथ साइक्लोथॉन में उमड़ पड़े नागरिक 

starmedia news

बदलापुर महोत्सव में प्राथमिक शिक्षकों ने किया सांसद दिनेश लाल यादव का सम्मान। 

cradmin

 सूरत में संत श्री वेलनाथ बापू की पुण्यतिथि का किया गया आयोजन 

starmedia news

Leave a Comment