5.6 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
News

देगाम मोटापोंडा तांबाड़ी मार्ग की हालत दयनीय, लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश। 

वापी ,
मोटापोंडा-देगाम, तांबाडी जैसे गांवों के 4,000 से अधिक लोगों के वापी आने-जाने वाले मार्ग की स्थित अत्यंत दयनीय है ।सड़क की बेहद खराब हालत से हजारों लोग पीड़ित हैं। तंबाडी के पास स्थित पुल भी जर्जर स्थिति में है । सड़क की इतनी बुरी स्थिति है की प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एसटी बसों ने भी अपना मार्ग बदल दिया है। राज्य परिवहन द्वारा संचालित बसों को गुंजन-राता-कोपरली के रास्ते मोटापोंडा की ओर 25 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं।

महंगाई के इस दौर में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं , वहीं ग्रामीण स्तर में इस तरह की उपेक्षा हजम नही हो रही है। निजी वाहनों के किरायों में भी बढ़ोत्तरी है , जिसका खामियाजा कमजोर वर्ग के लोग उठा रहे है। स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर रोष है , लोगों का कहना है की प्रशासन के उपेक्षित नजरिए के कारण इस क्षेत्र का हाल बेहाल हुआ है , नेता और मंत्री कोई भी सुध नही ले रहा है , चुनावी माहौल में सभी इन्ही जनता के पास चक्कर काटेंगे , लेकिन जनता सब समझती है।

Related posts

अमर फाउंडेशन ने किया विद्वानों का अभिनंदन।

cradmin

राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त एसीपी सूर्यकांत गणपत बांगर का सम्मान।

cradmin

राहुल एजुकेशन को टाइम्स एजुकेशन आईकॉन अवॉर्ड मिलना गौरवपूर्ण – कृपाशंकर सिंह

cradmin

Leave a Comment