वापी ,
मोटापोंडा-देगाम, तांबाडी जैसे गांवों के 4,000 से अधिक लोगों के वापी आने-जाने वाले मार्ग की स्थित अत्यंत दयनीय है ।सड़क की बेहद खराब हालत से हजारों लोग पीड़ित हैं। तंबाडी के पास स्थित पुल भी जर्जर स्थिति में है । सड़क की इतनी बुरी स्थिति है की प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एसटी बसों ने भी अपना मार्ग बदल दिया है। राज्य परिवहन द्वारा संचालित बसों को गुंजन-राता-कोपरली के रास्ते मोटापोंडा की ओर 25 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं।
महंगाई के इस दौर में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं , वहीं ग्रामीण स्तर में इस तरह की उपेक्षा हजम नही हो रही है। निजी वाहनों के किरायों में भी बढ़ोत्तरी है , जिसका खामियाजा कमजोर वर्ग के लोग उठा रहे है। स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर रोष है , लोगों का कहना है की प्रशासन के उपेक्षित नजरिए के कारण इस क्षेत्र का हाल बेहाल हुआ है , नेता और मंत्री कोई भी सुध नही ले रहा है , चुनावी माहौल में सभी इन्ही जनता के पास चक्कर काटेंगे , लेकिन जनता सब समझती है।