21.8 C
New York
Friday, Sep 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Latest News

साइलेंट वोटर गुजरात में बीजेपी की जमीन खिसका देंगे – अरविंद केजरीवाल

वलसाड जिला के धरमपुर में भाजपा सरकार पर गरजे अरविंद केजरीवाल, आरोपों की झड़ी लगाई। कृष्ण कुमार मिश्र,

धरमपुर, वलसाड। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता और कार्यकर्ता गुपचुप तरीके से उनकी आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करते हैं और उनकी हार देखना चाहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के विस्तार के लिए आयोजित सभा में केजरीवाल बोल रहे थे।गुजरात में वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि , विकास की गाथा हम लिखेंगे , आम आदमी तक पैसा कैसे पहुंचेगा ,वो आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही आम जनता देखेगी। लोगों का पैसा लोगों के पास लौट कर आए , ऐसी नीतियों पर हम काम करते हैं। गुजरात की जनता बदलाव चाहती है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में सर्वे हुआ , जिसमें आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है। 92 से 95 सीट तक की आशंका है। केजरीवाल ने 150 सीट दिलाने की अपील जनता से की है। सरकार बनते ही पहला काम भ्रष्टाचार को खत्म करना है। सरकार हमेशा दलील देती है , कि पैसा खतम हो गया है। केजरीवाल ने भाषण देते हुए कहा कि अगर आप बीजेपी के साथ काम करने जाते हैं, तो वे कहते हैं कि पैसा नहीं है, सरकार घाटे में चल रही है। आखिर सारा धन कहां गया ?बीजेपी के ही एक विधायक हैं, जिसके पास चुनाव से पहले 4 एकड़ जमीन थी। अब एक हजार एकड़ से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। 27 साल तक इन लोगों ने लूटपाट में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 2.5 लाख करोड़ खर्च करती है ,सारा पैसा जनता द्वारा दिया गया टैक्स का पैसा है। सारे वायदे केवल पेपर पर है , पैसा तो स्विस बैंक और हवाला में चला गया। गुजरात का पैसा केवल जनता पर ही खर्च होगा , भ्रष्टाचारियों की जगह केवल जेल होगी ,चाहे जो भी हो।पंजाब का उदाहरण देते हुए और भगवंत मान को शाबाशी देते हुए कहा कि अपने ही मंत्री को जेल में डलवा दिया , हमारी ईमानदारी पर कोई शक नहीं किया जा सकता। 2015 के बाद से अब तक जितने भी पेपर लीक हुए , सबकी जांच कराएंगे। सभी सरकारी कामों के लिए पैसे देने पड़ते है , रिश्वत खोरी चरम पर है। दिल्ली की सरकारी दफ्तरों को बंद कर सभी ऑनलाइन ,सरकारी अफसर घर आ के काम कर के जायेगा। साफ सुथरा प्रशासन ही अपना उद्देश्य है। गुजरात में बैनर होर्डिंग पर मेरा खूब विरोध किया गया है। जिसका जवाब जनता चुन चुन के देगी।स्वयं को हनुमान जी का परम भक्त बताते हुए कहते हैं कि , मेरा जन्म जन्माष्टमी को हुआ है , कंस रूपी राक्षसी प्रवृत्ति में लिप्त लोगों का सफाया करना है। महंगाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्क पर गुजरात में भी बिजली मुफ्त कर दिए जायेंगे और पुराने सारे बिल माफ कर दिए जायेंगे। बिजली माफी से आम आदमी के जीवन में खुशहाली आएगी। सरकार आने पर आम आदमी प्रतिबद्ध है।महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए सरकार देगी ,जिससे महिला सशक्तिकरण होगा। महिलाओं के लिए और भी कई योजनाएं लागू करेंगे। सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे , प्राइवेट से भी अच्छा सरकारी स्कूल बनेगा , जिसमें लोग सस्ते में अच्छी बिजली मिलेगी और गरीबों का सपना साकार होगा। विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल धरमपुर में लाल डूंगरी मैदान, जहां इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन ने अपने भाषण में कहा कि केजरीवाल इनकम टैक्स के पढ़े लिखे पूर्व सरकारी अफसर रहे हैं, उन्हें भलीभांति पता है कि जनता का पैसा ,जनता को किस तरह पहुंचना है। आम जनता को किस तरह फायदा पहुंचाना है , सब का ब्लू प्रिंट तैयार है। आपको बता दें कि कांग्रेस की सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहले ही लाल डूंगरी मैदान में जनता को संबोधित कर चुके हैं। 2017 में राहुल गांधी ने धरमपुर के लाल डूंगरी मैदान से एक सभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी।

Related posts

विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जन चौपाल के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, MLA Ramesh Chandra Mishra listened to the problems of the villagers through Jan Chaupal

starmedia news

वापी में वेफर्स व नमकीन बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग.

cradmin

Namaste India Song Dedicated To The Nation On Independence Day

cradmin

Leave a Comment