मुंबई। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पूर्वांचल विकास परिवार ने श्रद्धांजलि दी है। संस्था के चेयरमैन डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव द्वारा लिए गए फैसलों ने समाज और देश को न सिर्फ मजबूती दी, अपितु विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए। उन्होंने कहा कि अखाड़े के साथ-साथ राजनीति के अखाड़े में भी लोग उनकी दांव का लोहा मानते थे।
निर्णय लेने में कठोर परंतु दिल के अत्यंत मुलायम रहे नेताजी का सभी दलों के नेता सम्मान करते थे।उनके निधन से समाजवाद का पहिया थम सा गया है। पूर्वांचल विकास परिवार की तरफ से मानिकचंद यादव, शिवपूजन पांडे, डॉ शैलेश यादव, गोविंद यादव ,सभाजीत यादव, झुल्लूर यादव, गुड्डू तिवारी, हरीश यादव, ईश्वर देव, अमरजीत यादव, चंद्रजीत, दयाराम राजभर, बाबू भाई मालवीय ,मंजू गुप्ता ,मंजू यादव, डॉ दीनानाथ यादव, किशन विश्वकर्मा, पप्पू यादव, अमर यादव ,डीएन यादव ,दुर्गम यादव, आरजू बरनवाल ,संतोष यादव ,रेखा यादव आदि ने भी नेता जी को श्रद्धांजलि दी।