0.3 C
New York
Monday, Feb 17, 2025
Star Media News
Breaking News
News

अतुल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा महिलाओं के आरोग्य निदान के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 

अतुल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा महिलाओं के आरोग्य निदान के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

वलसाड। वलसाड जिला के अतुल में आर. एन. सी. आई. हास्पिटल वलसाड व अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड तथा अतुल ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत के हॉल में महिलाओं के आरोग्य निदान के लिए मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस नि:शुल्क उपचार शिविर का बड़ी संख्या में अतुल व आसपास के ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस शिविर में कुल 479 लोगों ने शामिल होकर अपना मुफ्त इलाज करवाया। वहीं 374 लोगों को मुफ्त में चश्मा भी वितरित किया गया। जबकि 56 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए तारीख नक्की की गई थी। जिसमें आपरेशन के लिए मरीजों को लाने और ले जाने के सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।
महिलाओं के लिए आयोजित आरोग्य शिविर में 129 बहनों ने इस शिविर का लाभ लिया। जिसमें ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट व प्रेशर चेक करके जाने-माने डॉक्टरों द्वारा बहनों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह व दिशानिर्देश दिया गया।

Related posts

भारत में नारी सशक्तिकरण का लोहा मानती है दुनियां –डॉ मंजू लोढ़ा

starmedia news

ब्रह्म समाज की वार्षिक बैठक संपन्न। 

cradmin

सामाजिक सेवा को समर्पित रहा आर डी नेशनल कॉलेज का गणतंत्र दिवस समारोह।RD National College’s Republic Day celebration was dedicated to social service.

starmedia news

Leave a Comment