12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड के वापी में 13 अक्टूबर को गुजरात गौरव यात्रा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का होगा भव्य स्वागत और सभा।

कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत की तैयारी।
वापी। गुजरात में चुनाव के दिन नजदीक आते ही सभी दलों ने अपने अपने किले में घेराबंदी शुरू कर दी है। पिछले सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वलसाड जिले में चुनावी बिगुल बजाया। बीजेपी ने भी अपनी स्टाइल में चुनावी घेरेबंदी शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारत के गृहमंत्री का वलसाड दौरा होना सुनिश्चित हुआ है। जिले के वरिष्ठ नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई ने इस दौरे की कमान अपने हाथ में लिए हैं। कनुभाई अपने गृह कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे , उन्होंने बताया की गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा गुजरात के आदिवासी जनसमूह को समर्पित है ,शुरुवात उनई माता मंदिर में दर्शन लेंगे ,उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें आदिवासी विस्तार में सरकार द्वारा होने वाले विकास यात्रा के बारे में विस्तार से बोलेंगे।
डूंगरी , वलसाड , होते हुए वापी के गुंजन में अंबामाता मंदिर के पास यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जनसभा मे वापी तालुका में चल रहे और होने वाले विकास कार्यों के बारे में शाम 7 बजे संबोधित करेंगे। बुलेट ट्रेन , वापी में बनने वाले सिविल हॉस्पिटल समेत कई मुद्दों पर जनता से बात करेंगे। साथ ही रॉफेल कॉलेज में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने पत्रकारों को बताया की होने वाली जनसभा में हर तबके ( विशेष कर शोषित ,वंचित) के लोग शामिल होंगे ,जिसमे लगभग 30 हजार लोगों की उपस्थिति रहेगी । साथ ही संगठन की तरफ से जोरों से तैयारी चल रही है।केंद्र सरकार में मंत्री आदिवासी नेता और अर्जुन मुंडा ,गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ,प्रदीप सिंह जडेजा समेत राजनीति जगत के राज्य और वलसाड जिले ,वापी तालुका बीजेपी अध्यक्ष सतीश भाई पटेल , नगरपालिका अध्यक्ष कश्मीरा बेन शाह , उपाध्यक्ष अभय भाई नाहर , वी आई ए के अध्यक्ष कमलेश पटेल , समेत कई दिग्गज साथ उपस्थित रहेंगे ।
वापी में पत्रकार परिषद में संबोधित करते हुए वित्त मंत्री कनुभाई देसाई।

 

Related posts

हिंदी भाषा संघटना द्वारा  माता की भव्य चौकी का  आयोजन संपन्न। 

cradmin

शिक्षाविद प्रो दयानंद तिवारी को ब्राम्हण गौरव सम्मान

starmedia news

दीप ने किया किटक नियंत्रक अधिकारी का अभिनंदन

starmedia news

Leave a Comment