मुंबई। महाराष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए दिन रात मेहनत करनेवाले ,भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के लोकप्रिय और कर्तव्यनिष्ठ नेता हैं। हनुमानगढ़ी अयोध्या के प्रमुख महंत राजूदास जी महाराज ने उपरोक्त बातें कही।अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुँचे ,अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत राजूदास जी महाराज ने सोमवार को देर रात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी निवास सागर में उनसे मुलाक़ात की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
महंत ने श्री फडणवीस को अयोध्या में आकर श्री रामलला का दर्शन करने का न्यौता दिया। महंत के साथ विधायक रवि राणा, पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र,कामगार नेता शिवदयाल मिश्र व वसई के उत्तर भारतीय नेता संजय पांडेय भी उपस्थित रहे । अपना फल बाज़ार की ओर से अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने उन्हें देवी की प्रतिमा भेट की।
श्री फडणवीस ने भी जल्द अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने की बात कही। उन्होंने अयोध्या से आए उदासीन अखाड़ा के महंत धर्मदासजी महाराज व अन्य संतों से अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण व विकास कार्य की जानकारी ली। संतों ने एक स्वर में देश में सनातन धर्म की रक्षा के लिए हो रहे कार्यों व आध्यात्मिक विकास के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा की। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास जी महाराज ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की बढ़ती लोकप्रियता के लिए उनकी कर्मठता व राज्य के विकास के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।