7.3 C
New York
Tuesday, Apr 23, 2024
Star Media News
Breaking News
News

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष के रूप में प्रमुख हिंदू अग्रणी राजेंद्र मेहता की नियुक्ति। 

राजेंद्र विजयराज मेहता
वलसाड। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संघ, दुनिया भर में लगभग 370 प्रकार के वैश्यों (वणिकों) का एकमात्र संगठन है, जिसकी अपनी संरचना है और यह भारत सहित दुनिया के कई देशों में कार्य कर रहा है। भारत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री पीयूष गोयल इस संगठन के मार्गदर्शक हैं और विभिन्न दलों के वैश्य नेता, उद्योगपति, व्यवसायी और विभिन्न क्षेत्रों के नेता इस संगठन से जुड़े हुए हैं।
हाल ही में सूरत में संगठन की बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेशभाई भारूका और महासचिव राजूभाई खंडेलवाल उमरगांव के एक प्रमुख किसान और जैन श्रेष्ठी राजेंद्र उर्फ ​​राजू मेहता को वलसाड का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। इस मौके पर संगठन के अग्रणी विजयकुमार गोयल भी मौजूद थे।
राजेंद्र विजयराज मेहता
राजेंद्र मेहता वर्तमान में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के महासचिव हैं। उन्होंने भाजपा में अन्य भाषा-भाषी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सहित विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई हैं। डांग, वांसदा, धरमपुर और कपराड़ा तालुका सहित विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों में, उन्होंने धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और अभी भी उस काम में सक्रिय हैं।
उनके दिवंगत पिता विजयराज मेहता ने वलसाड जिले में आरएसएस, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, उनके दिवंगत चाचा मोहनलाल मेहता ने मुंबई के विभाजन के दौरान गुजरात में उमरगांव में शामिल होने के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया था। जिससे उमरगांव गुजरात प्रदेश में आ गया। उनके पिता एक संघवादी थे और उनके चाचा एक कांग्रेसी थे। दोनों की विचारधारा अलग थी लेकिन दोनों ने ही आधुनिक उमरगांव का निर्माण किया। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का प्रथम अधिवेशन एवं मैत्रीपूर्ण कार्यक्रम दीपावली के बाद वलसाड में आयोजित किया जायेगा तथा शेष पदाधिकारियों का चयन आगामी समय में किया जायेगा।

Related posts

 वडोदरा के विद्युत नगर के मल्टीपर्पज हॉल में जीएसईसीएल तथा एमजीवीसीएल द्वारा आयोजित किया गया नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 

starmedia news

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय का नागरिक अभिनंदन समारोह धूमधाम से संपन्न

starmedia news

पारडी के परिया कृषि प्रायोगिक केंद्र द्वारा वघई में काजू की वैज्ञानिक खेती पर प्रशिक्षण आयोजित की गई

starmedia news

Leave a Comment