ठाणे। कलवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक,सर्व हितैषी मनोहर अव्हाड के सराहनीय कार्य करने हेतु समाजसेवियों ने उनके जन्मदिन के शुभ अवसर के बहाने बधाइयां देने पहुंचे।राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व समाजसेवक बीपी शर्मा तथा एनसीपी हिंदीभाषी सेल के थाने उपाध्यक्ष व नेताजी सुभाष चंद्रबोस (ट्रस्ट) के मीडिया प्रभारी अशोक चौबे ने पुष्प गुच्छ देकर तहेदिल से स्वागत करते हुए जन्मदीन की बधाई शुभकामनाये दी है। इस अवसर पर बहुत से समाजसेवी,मित्र एवं विभागीय पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।