8.7 C
New York
Tuesday, Apr 23, 2024
Star Media News
Breaking News
Newssports specialगुजरात

वापी की श्री एल जी हरिया मल्टिपर्पज स्कूल के विधार्थियों ने स्पर्धा में जीत का परचम लहराया। 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, वापी।
“सफलता कड़ी मेहनत से ही मिलती है और प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता” इसी तरह श्री एल जी हरिया मल्टिपर्पज स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत से आयोजित स्पर्धा में जीत का परचम लहराया है।
 वापी की ज्ञानधाम स्कूल द्वारा 14 अक्टूबर को इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी (विज्ञान प्रदर्शन स्पर्धा) का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एल जी हरिया मल्टिपर्पज स्कूल वापी की नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा राजश्री साउ जिसने द्वितीय क्रमांक प्राप्त किया, जिनका विषय था “एयर पंप”।
 जूनियर केजी के कार्तिक सिंधे ने तृतीय क्रमांक हासिल किया, जिनका विषय था “न्यूटन डिस्क”। सीनियर केजी की वीरा भानुशाली ने प्रथम क्रमांक हासिल किया, जिनका विषय था “हाइड्रोलिक लिफ्ट”। कक्षा 1 में पढ़ने वाली तनीशी भव्य जो तृतीय क्रमांक हासिल किया, जिनका विषय था “स्मोक एब्सोरबर” तथा कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली वैष्णवी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जिनका विषय “लाइट प्रोजेक्टर” था।
इन सभी विद्यार्थियों ने विजय प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की आचार्य श्री बिन्नी पोल व विद्यालय का मैनेजमेंट तथा शिक्षकों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी गई और गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Related posts

गोवा में सम्मानित किए गए वलसाड जिला के सामाजिक, शैक्षिक और सेवाभावी कार्यकर्ता

starmedia news

वलसाड के मोंघाभाई हॉल में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में पहुंचे वित्त मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

सिल्वर पदक विजेता ऐश्वर्या मिश्रा को अब गुलदस्ते के साथ मिल रही आर्थिक मदद

starmedia news

Leave a Comment