9 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
News

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों 29.38 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला पंचायत के नए भवन का किया शिलान्यास किया गया। 

अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के निरंतर प्रयासों से जिले में हो रहे विकास कार्य : वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
वलसाड।  गुजरात सरकार के पंचायत, ग्राम आवास एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा वलसाड जिला पंचायत का नया भवन सी. डी. पी-3 योजना के अंतर्गत 29.38 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन समारोह जिला पंचायत के प्रांगण में आयोजित किया गया था, जहां पर वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर राज्य के वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि वलसाड जिला राज्य का सर्वश्रेष्ठ जिला है क्योंकि यहां सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, पानी, परिवहन सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ कार्यालय भी बनाए जा रहे हैं। जो अधिकारियों और पदाधिकारियों के निरंतर प्रयास एवं समन्वय से संभव हो पाया है। इसी स्थल पर बनने वाले जिला पंचायत के नए भवन का श्रेय जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी को जाता है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में वलसाड तालुका पंचायत का एक नया भवन भी बनाया जाएगा।
वलसाड जिला पंचायत की अध्यक्षा अलकाबेन शाह ने कहा कि जिला पंचायत के मौजूदा भवन से कर्मचारियों के साथ-साथ जनता को भी असुविधा हो रही है, लेकिन अब सुविधाओं से युक्त नए भवन के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि जिला पंचायत के कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। वलसाड-डांग के सांसद डॉ.के.सी.पटेल ने कहा कि 28-12-1969 के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वलसाड के पनोता पुत्र मोरारजी देसाई के हाथों वर्तमान की जिला पंचायत का लोकार्पण किया गया था और अब नया जिला पंचायत भवन बनने जा रहा है। इसका भूमिपूजन वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा किया जा रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है। नदी के सामने और छोटी सहायक नदियों के कटाव को रोकने के लिए औरंगा नदी के किनारे एक सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा। वलसाड रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए डीएसपी कार्यालय के सामने से सीधे सड़क को खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है।
उमरगाम विधायक रमनलाल पाटकर ने कहा कि चूंकि वित्त मंत्री कनुभाई देसाई हमारे जिले से हैं, इसलिए विकास कार्यों में दक्षिण गुजरात को काफी फायदा हुआ है और कई योजनाएं साकार हुई हैं। वलसाड विधायक भरतभाई पटेल और धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल ने इस अवसर पर भाषण दिया। जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वापी और पारडी तालुका पंचायत के नए कार्यालय का काम शुरू हो गया है और अब जिला पंचायत के नए भवन का काम भी शुरू होने जा रहा है। वलसाड इकलौता जिला है जहां 3 नए मकानों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि जिला पंचायत के वर्ग 1-2 और 3 के कर्मचारियों के लिए आवास स्वीकृत किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनहरभाई पटेल, कारोबारी अध्यक्ष गुलाबभाई राउत, सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष धवलभाई पटेल, लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेशभाई बी. पटेल, उत्पादन, सहकारिता और सिंचाई समिति के अध्यक्ष मुकेशभाई एन पटेल, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा रंजनबेन पटेल, जिला संगठन अध्यक्ष हेमंतभाई कंसारा, जिला महासचिव कमलेशभाई पटेल और शिल्पेश भाई देसाई, वलसाड तालुका पंचायत अध्यक्ष कमलसिंह ठाकोर, जिला ग्राम विकास एजेंसी नियामक ए. के. कलसरिया, उप जिला विकास अधिकारी सन्नी पटेल सहित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वागत भाषण जिला पंचायत के मार्ग-मकान विभाग के कार्यपालक अभियंता डी. ए. पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन और पूरे कार्यक्रम का संचालन अवांबाई हाई स्कूल की शिक्षिका दर्शनाबेन कनाडा ने किया। उल्लेखनीय है कि 53 वर्ष पूर्व वर्तमान जिला पंचायत भवन का निर्माण 9.40 लाख रुपए की लागत से की गई थी, और मौजूदा नया भवन 18 महीने के भीतर 29.38 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होने जा रहा है।
जिला पंचायत के नए भवन की क्या होगी खास विशेषता:-
नया भवन आर.सी.सी. एक फ्रेम संरचना का गठन किया जाएगा और ग्राउंड + 5 मंजिल का होगा, कुल प्लिंथ क्षेत्र 2802.65 वर्ग मीटर और कुल निर्मित क्षेत्र 11790.95 वर्ग मीटर है। जिला पंचायत की हर शाखा होगी कवर, वीडियो कांफ्रेंसिंग व मीटिंग रूम भी होंगे। कुल 4 लिफ्ट, सोलर पैनल, फायर सिस्टम, भूनिर्माण और वृक्षारोपण का प्रावधान किया गया है। कंपाउंड वॉल, इंटरनल रोड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्किंग स्टैंड, ड्रेनेज वर्क और पंप रूम, इसके अलावा फुटिंग्स, कॉलम, बीम, स्लैब, सीढ़ी वाले क्रोनकाइट का निर्माण एम-25 ग्रेड में किया जाएगा।

Related posts

धरमपुर के सफाईकर्मी को रहने के लिए मिली पक्की छत और घर में भी हुआ उजाला 

starmedia news

नारियल वाडी हिंदी क्र 2 शाला को मिला प्रथम पुरस्कार,

cradmin

संत सैनजी महराज जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

starmedia news

Leave a Comment