5.2 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
News

पारडी में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 13वें गरीब कल्याण मेले में 35163 लाभार्थियों को 81 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया।

गरीब कल्याण मेला के माध्यम से आखिरी छोर तक के लोगों को सीधे मिल रहे उनके अधिकार – मंत्री कनुभाई देसाई
 2.10 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण किया गया।
 वलसाड। गरीब कल्याण मेला राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए चरणों में आयोजित किया जाता है। वर्ष 2009-10 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी द्वारा गरीब कल्याण मेले की शुरूआत की गई थी। उसके बाद से अब तक 12 बार गरीब कल्याण मेलों का आयोजन किया जा चुका है। जिलावार कुल 1567 मेलों द्वारा 1.65 करोड़ लाभार्थियों को 35 हजार करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की गई है। 15 अक्टूबर के दिन पारडी तालुका के कुमारशाला मैदान पर वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई की अध्यक्षता में आयोजित 13वां गरीब कल्याण मेला में विभिन्न योजनाओं का 35,163 लाभार्थियों को कुल 81.755 करोड़ रुपये की सहायता चुकाई गई।
वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि गरीब कल्याण मेला के माध्यम से हर कोने के लोगों को सीधे उनके अधिकार मिल रहे हैं। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि वर्ष 2009-10 के बाद, गरीबों को सभी लाभ सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 13वें गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले में करीब 35 हजार लोगों को सहायता दी जा चुकी है।
जिससे गरीबों और वंचितों का समग्र विकास हो सकेगा। जब प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण मेला शुरू किया तो उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं की तस्वीर लेकर हर समस्या का समाधान करने का सपना देखा। इसी के परिणति के रूप में इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही आज जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाएं उस सपने को साकार कर रही हैं। वलसाड जिला दक्षिण गुजरात और उसके आसपास कई मायनों में शांतिपूर्ण है। यहां उद्योग और कृषि समान रूप से और अच्छी तरह से विकसित हैं और रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।
 आगे मंत्रीजी ने कहा कि गुजरात में वर्ष 2006 से 24 घंटे बिजली देने का प्रायोजन किया जा रहा है। गुजरात में बिजली की कोई समस्या नहीं है। राज्य के हर क्षेत्र में पानी पहुंच रहा है और हर जिले में मेडिकल कॉलेज की सुविधा बनने जा रही है। महिलाओं के विकास के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला एवं बाल कल्याण विभाग की शुरुआत की गई। सरकार हर स्तर पर विकास कार्य कर रही है।
मेले में महाप्रबंधक एवं संयुक्त उद्योग आयुक्त कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र वलसाड द्वारा श्री वाजपाई बैंकेबल योजना व मानव कल्याण योजना, आदिजाति विकास विभाग द्वारा कुंवरबाई मामेरू एवं विद्या सहाय साइकिल योजना, नायब पशुपालन नियामक कार्यालय द्वारा विद्युत संचालित चाफ्टर सहाय, जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्राम विकास एजेंसी द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, जिला कृषि विभाग द्वारा ट्रायबल सब प्लान योजना, पारडी तालुका पंचायत द्वारा हणपति आवास व बॉर्डर विलेज आवास योजना का लाभार्थियों को चाबी (कुंजी) की प्रकृति, चेक, किट, ई-पेमेंट मंजूरी आदेश, अनाज थ्रेसिंग पंखे, तिरपाल, आयल इंजन का वितरण किया गया। साथ ही जिला ग्राम विकास एजेंसी एवं सड़क एवं भवन विभाग द्वारा 2.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 15 ग्राम पंचायत आवासों का लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में वलसाड और डांग सांसद डॉ केसी पटेल, वलसाड जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अलकाबेन शाह, उमरगाम सांसद रमनलाल पाटकर, वलसाड विधायक भरतभाई पटेल और धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल ने सभी लाभार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी और प्रासंगिक भाषण भी दिये। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कॉफी टेबल पंचायतीराज की आगेकूच नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा एस. आग्रे, जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी, प्रोफेशनल आई.ए.एस. निशा चौधरी, जिला संगठन अध्यक्ष हेमंतभाई कंसारा, संगठन महासचिव शिल्पेश देसाई और कमलेश पटेल, पारडी तालुका पंचायत अध्यक्षा कश्मीराबेन शाह, पांच तालुकों के प्रांतीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।

Related posts

नालासोपारा में छठ भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का श्रद्धा और उल्लास के साथ समापन

cradmin

अरविंद उपाध्याय ने किया प्रख्यात कथावाचिका चित्रलेखा का सम्मान

cradmin

वाघवाण के हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य महोत्सव संपन्न 

starmedia news

Leave a Comment