कृष्ण कुमार मिश्र
वापी ,
चुनावी मौसम के पास आते है वर्तमान सरकार द्वारा लगभग 150 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन 1 ही दिन में वापी में संपन्न हुआ। अब तक के सबसे बड़े बजट के लिए वापी की जनता ने भी वर्तमान विधायक राज्य कैबिनेट मंत्री ( वित्त ,पेट्रोकेमिकल एवम ऊर्जा) का भर संभालने वाले कनुभाई देसाई का आभार माना है। कनुभाई देसाई जब से मंत्री बने हैं आम जनता की सहूलियतों को पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। इसी क्रम में रविवार को 3 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के भूमिपूजन और शिलान्यास कर भविष्य में आम जनता के लिए सहूलियत प्रदान की है। जिसमे वापी के एन एच 48 पर बलिथा में 100 बेड के आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण , वापी कारवाड़ देगाम रोड का चौड़ीकरण ,डामरीकरण और कंक्रीटकरण साथ ही गोविंदा कॉम्प्लेक्स वापी चार रास्ता के पास से ड्रेनेज लाइन का समावेश है।आपको बता दें की वापी आद्यौगिक विस्तार का माना जाना शहर हैं जहां 2.5 लाख लोग रहते हैं ।इस क्षेत्र में मजदूर , मध्यम वर्ग की संख्या ज्यादा है ,जनसंख्या के हिसाब और भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहां बहुत पहले ही बड़े सरकारी अस्पताल का निर्माण हो जाना चाहिए था। लेकिन देर से ही सही कनुभाई देसाई ने इस कार्य को अंजाम दिया। कनुभाई देसाई का कहना है ,की प्रकल्प के लिए वे काफी दिनों से सक्रिय थे, लेकिन किसी भी प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने के लिए सभी जांचों पर खरा उतरना होता है , तभी प्रोजेक्ट पास होता है।
इसके लिए स्थानीय निकाय सदस्य एवं राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने विधानसभा के बजट सत्र में विशेष रूप से 45.30 करोड़ रुपये की लागत से बालिथा में उप-सिविल अस्पताल बनाने का प्रावधान किया था जिसे कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल गई। जांच में सरकार द्वारा जल आपूर्ति एवम नहर विभाग के बगल स्थित कॉलोनी को उचित पाया।
इस बारे में कनुभाई ने कहा कि यह अस्पताल 100 बेड का होगा , 45.30 करोड़ की लागत से बनेगा और इस अस्पताल का भवन 7003.90 वर्ग मीटर का होगा और इसमें सीटी स्कैन, एक्स-रे, लैबोरेटरी, ब्लड बैंक, चार ऑपरेशन थिएटर,19 ओ पी डी रूम,स्पेशल रूम तथा वीआईपी रूम ,8 आईसीयू बेड ,आइसोलेशन वार्ड और पोस्टमार्टम रूम का समावेश होगा।100 बेड वाले अस्पताल का भूमिपूजन और शिलान्यास सांसद डा के सी पटेल और कैबिनेट मंत्री कौभाई देसाई के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वलसाड जिला भाजपा महासचिव शिल्पेशभाई देसाई, वापी तालुका पंचायत अध्यक्ष वस्तिबेन पटेल, उपाध्यक्ष रजनीकांतभाई पटेल, वापी नगर पालिका अध्यक्ष कश्मीराबेन शाह, उपाध्यक्ष अभयभाई शाह, कार्यकारी अध्यक्ष मितेशभाई देसाई, वापी भाजपा अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, हेमंतभाई पटेल, वापी तालुका भाजपा अध्यक्ष सुरेशभाई पटेल, महासचिव अल्पेशभाई पटेल, वीआईए अध्यक्ष कमलेशभाई पटेल और वापी तालुका पंचायत के सदस्य और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ वलसाड सिविल अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सक डा अरविंद शर्मा समेत अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।