Star Media News
Breaking News
News

गुजरात जाट समाज विकास परिषद का स्नेह मिलन संपन्न। 

कृष्ण कुमार मिश्र , वापी

“जाट ” समाज भारत में आज भी अपनी सभ्यता और संस्कृति की विरासत को संभाले हुए है। देशभक्ति की भावना से ओत प्रेत इस समाज ने देश को कई कोहिनूर प्रदान किए हैं ,देश की सेवा में समर्पित भारतीय सेना और प्रशासनिक सेवाओ में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
गुजरात जाट समाज विकास परिषद ( वापी ) द्वारा स्नेह सम्मेलन वापी में रविवार को वी आई ए हाल में सैंकड़ों मेहमानों और सदस्यों की उपस्थिति संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जाट समाज के सैंकड़ों प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हरियाणवी और राजस्थानी संगीतो का रंगारंग कार्यक्रम छोटे बच्चों द्वारा किया गया।


मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठों , सरकारी पदों पर आसीन बड़े अधिकारियों , समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुजरात राज्य के कैबिनेट मंत्री ( वित्त , पेट्रो , ऊर्जा) कनुभाई देसाई , वलसाड सांसद डा के सी पटेल , दमन दीव के सांसद लालूभाई पटेल ,शिवकरण चौधरी ( पूर्व विधायक ), डा संतोष दहिया ( कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,हरियाणा ) ,
पूर्व मंत्री रमनभाई पाटकर ,राजेश भाई दुग्गड , शिल्पेश देसाई , सतीश पटेल , वी आई ए प्रमुख कमलेश पटेल समेत कई मेहमान उपस्थित रहे।

गुजरात जाट समाज विकास परिषद (वापी) का लक्ष्य सभी जाटों को एक छत के नीचे एकजुट करना और सेवा करते हुए जाट समुदाय को एक मंच प्रदान करके हमारी संस्कृति, विरासत, भाषा, सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता और जाट समाज, भारत के सम्मान को बढ़ावा देना और संरक्षित करना है। समुदाय की जरूरत है। जाट समाज विकास परिषद वापी ,के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ,महासचिव रविंद्र लाठर , कोषाध्यक्ष राजेंद्र महला , ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया की वापी में ही समाज के लिए सभागार का निर्माण कराया जा रहा है , जो सामाजिक कार्यों के लिए समाज के लिए उपलब्ध रहेगा। जिसकी लागत 2 करोड़ से अधिक है। समाज का सहयोग संस्था को हमेशा मिल रहा है लोग बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दे रहे हैं। समाज में एकता बनी रहनी चाहिए ताकि देश निर्माण में कोई बाधा न आए। संस्था द्वारा वापी , वलसाड , सिलवासा ,दमन दीव, उमरगाम में बड़ी मात्रा में सेवा कार्य किए गए हैं , भविष्य में भी कई उल्लेखनीय कार्य किए जायेंगे।

जाट समाज के वरिष्ठ नेता राम सिंह सहारण ने मंच संचालन किया और बताया की पिछले 17 वर्षों के दौरान सामाजिक गतिविधियों का लगातार विकास हुआ और एक मजबूत और जीवंत जाट सांस्कृतिक संगठन में परिणत हुआ। हमारे समाज की नींव हमारे अतीत और वर्तमान कार्यकारी समिति और बोर्ड ऑफ ट्रस्टी नेताओं, स्वयंसेवकों के साथ-साथ हमारे समुदाय के निरंतर समर्थन की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण मजबूत है। इसकी मजबूत एकजुट सदस्यता की प्रतिबद्धता हैं।

Related posts

धरमपुर में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के अंतर्गत कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

starmedia news

भगवान श्रीरामचंद्रजी के राज्याभिषेक के साथ दमन की रामलीला संपन्न,अत्याचारी असुर रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत हुई, श्रीलंका पर विजय प्राप्त करके भगवान श्रीराम अयोध्या पहुचे.

cradmin

Bail plea of ​​vicious criminal Obaidullah Mohammad Hanif Saudi arrested in cheating case rejected, police failed to nab two absconding accused. 

starmedia news

Leave a Comment