मुंबई। महानगर की वरिष्ठ साहित्यकार तथा प्रख्यात समाजसेवी डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को अखिल भारतीय अनुबंध फाउंडेशन द्वारा माटुंगा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, उत्कृष्ट साहित्यिक सेवा के लिए अनुबंध समाज रत्न अवॉर्ड प्रदान किया गया। देश के महान साहित्यकार डॉ कुंवर बेचैन की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती लोढ़ा ने कहा कि यह अवार्ड पाना उनके लिए गौरव पूर्ण और प्रेरणा दायक है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ सुधीर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शीतला प्रसाद दुबे, वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी, डॉ सुजाता सक्सेना समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुश का रहा।