17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
News

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल पाकर बच्चों ने मारी बाजी। 

मुंबई।ऋषियों, महाऋषियों एवं संतों महात्माओं की धरती महाराष्ट्र प्रदेश के रायगड़ जिले के सारनाथ बुध विहार प्रांगण,विचुंबे नाका पुलिस चौकी,पनवेल शहर में नेपाल व चीन से प्रशिक्षण प्राप्त कुशल प्रशिक्षक,ग्रैंड मास्टर,टेन्थ डिग्री, ब्लैक बेल्ट, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट दिलीप केशव जाधव ने प्रशिक्षण प्राप्त विजेता बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ खुशियों को साझा किया।बच्चों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल जीत कर प्रशिक्षक दिलीप जाधव के साथ अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन किया। किक बॉक्सिंग के प्रशिक्षक दिलीप केशव जाधव मुंबई महानगर,नवी मुंबई एवं ठाणे के साथ रायगढ़ जिले में एक कुशल प्रशिक्षक के रूप में जाने-पहचाने जाते हैं।

जिन्होंने विगत कई वर्षों से दर्जनों बच्चों को विजयश्री दिलाने में अहम भूमिका निभाई है और वे खुद भी उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित हो चुके हैं। एन्सेन्ट मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एवं वारिअर फिटनेस क्लब द्वारा प्रायोजित,५वीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की एन्सेन्ट मार्शल आर्ट,ऑल स्टाइल चैंपियनशिप-2022 एवं २०वां इंटर नेशनल स्पोर्ट्स जीत कुने डू चैंपियनशिप मुंबई- 2022 सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों में विहान मनोज खेत्रे,प्रसन्न अमित मोहिते, आयुष प्रशांत कदम,प्रेम राज विवेक शेळके, पृथ्वीराज विवेक शेळके,सुशील सुहाष पवार, संयम श्याम जाधव,सात्विक श्याम जाधव, दीक्षा दिलीप जाधव,दिव्या दिलीप जाधव, सिया अमित वीर,भूमि विकास पवार,श्रेया प्रकाश कांबले,सानवी राजेंद्र सावंत,शुभ्रा संतोष एगिस्ते,स्वनेश गणेश भोसले,सम्यक सचिन कांबले, स्मेरा निलेश भालेराव और समीर शिर्के विजेता रहे।सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों में लक्ष्य प्रशांत कदम,रोहन राकेश सिंह गुसाइन और ब्रॉंज मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों में रितिक राकेश सिंह गुसाइन,श्रेयस सुरेश कदम,आयुष वीर सिंह पालीवाल एवं आदर्श दिनेश गुप्ता मुख्य रूप से विजेता रहे।

किक बॉक्सिंग प्रशिक्षक जाधव ने विजेता बच्चों को और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उनके अभिभावकों के साथ बच्चों को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनहित इंडिया के मुंबई प्रतिनिधि मुन्ना यादव मयंक,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि,लेखक विनय शर्मा दीप तथा सारनाथ बुद्ध विहार कमेटी के अध्यक्ष बी एन जाधव का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।अंत में अमोल बेटकर ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों तथा बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

सम्मानित हुए डाॅक्टर शीतला प्रसाद दुबे, Dr. Sheetla Prasad Dubey honored

starmedia news

भारतीय छात्र दाक्षायणी पांडे ने जीती 100% स्कॉलरशिप

starmedia news

Phonographic Performance Ltd. License Holders Can Now Play Popular Hits like SCATMAN – HATMAN And Money Maker

cradmin

Leave a Comment