10.3 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
News

भगवान श्रीरामचंद्रजी के राज्याभिषेक के साथ दमन की रामलीला संपन्न,अत्याचारी असुर रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत हुई, श्रीलंका पर विजय प्राप्त करके भगवान श्रीराम अयोध्या पहुचे.

श्रद्धालुओं के निवेदन पर अगले वर्ष से हर वर्ष और भव्यता से होगा दमन की रामलीला का मंचन.


दमन के मशाल चौक पर गत 8 अक्टूबर से चल रही रामलीला का आज रविवार को भव्य विराम दिया गया.
भगवान श्रीराम जी,लक्ष्मणजी,भरत,शत्रुघ्न का जन्म,सीता स्वयंवर और रामविवाह,भगवान श्रीरामजी को 14 वर्षो का वनवास व श्रीराम वनगमन,सीताहरण,हनुमान जी से भगवान श्रीराम की मुलाकात,हनुमान जी द्वारा श्रीलंका में सीता जी का पता लगाकर लंका दहन,वानर भालू सेना के साथ राम रावन युध्द,लक्ष्मण जी को शक्ति वाण लगना,हनुमान जी का आकाश मार्ग से हिमालय जाना और संजीवनी लाकर लक्ष्मण जी का जीवन बचाना,फिर से राम रावन के बीच भीषण युद्ध और रावण वध के साथ श्रीलंका विजय, सीताजी के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या वापस आकर राज्यभिषेक के साथ रामलीला को विराम दे दिया गया.


अयोध्या से पधारे कृष्णा सिंह भगवान श्रीराम जी की भूमिका में, नीलेश तिवारी लक्ष्मण जी की भूमिका में,सीता जी की भूमिका में प्रतिमा तिवारी,हनुमान जी की भूमिका में सुनील पाठक,रावण की भूमिका में मस्तराम तिवारी,रघुनाथ जोशी,नोखेलाल झा,सुनील कुमार झा ने अभिनय करके और व्यास जी ने पार्श्वगायन करके लोगो को भावविभोर कर दिया.
इस भव्य रामलीला को देखने के लिए दमन के लोगों को हुजूम उमड़ प़डा. दमन से सामाजिक और राजनैतिक शीर्ष राजनैतिक अग्रणीयों ने इस मनमोहक रामलीला का आनंद लिया.


दमन दीव सांसद श्री लालू भाई पटेल,दमन जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन भाई पटेल,विशाल टण्डेल, जिज्ञनेश पटेल,अस्पी दमनिया,हीरेन जोशी,पूर्व स्वास्थ्य निदेशक एस एस वैश्य,सुलोचना अग्रवाल,बाबु सिंह राजपुरोहित,सतीश शर्मा,सिल्वासा से अनिल दीक्षित,द्वारिका नाथ पांडेय,हेमंत झा,सूरत बीजेपी नेता अरुण दुबे, वापी के पप्पू तिवारी,मुकेश तिवारी,मुन्ना तिवारी,रतिकांत तिवारी,अधिवक्ता रवीन्द्र पांडेय इत्यादि अग्रणियों ने दमन रामलीला का आनंद उठाया.

इस रामलीला के आयोजक संस्था उत्तर भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष कृपाशंकर राय,एस के शुक्ला,शिवाजी तिवारी,अखिलेश मिश्रा,विपिन मिश्रा,महेंद्र दुबे,बलवंत यादव,अमर यादव,शिवलखन सिंह,जितेंद्र कुशवाहा,सुनील उपाध्याय,राघव जी,शरद राय,रसिकलाल तिवारी,विजय शाह, रमेश गिरी, रेखा त्रिपाठी,मीरा राय और अन्य अनेक सामाजिक सक्रिय लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

Related posts

Bollywood Came Forward To Support Ashray NGO

cradmin

नेहरू युवा केंद्र वलसाड द्वारा एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

मुंबई की यात्रा पर आए एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत

starmedia news

Leave a Comment