रेलवे विभाग की मंजूरी मिलते ही पारडी आर.ओ.बी. का दूसरा चरण उमरसाडी माछीवाड़ तक 34 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार, ताकि गांव के लोग सीधे पारडी स्टेशन जा सकें- मंत्री कनुभाई देसाई
वलसाड। वलसाड जिले के पारडी तालुका के उमरसाडी माछीवाड़ में पारडी स्टेशन से उमरसाडी माछीवाड़ तक 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास 15 अक्टूबर को वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन राज्य मंत्री कनुभाई देसाई ने किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने पूरे गुजरात का दौरा किया और समस्याओं का जाना, उसके बाद 2002 से 2014 तक लगातार राज्य का विकास किया। 2014 देश की जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। उसके बाद उन्होंने देश के विकास के लिए अनेक कदम उठाये, जिसके कारण वर्ष 2019 में भी देश के प्रधानमंत्री बने।
अब वर्ष 2024 में भी देश के तमाम क्षेत्रों में विकास हो उसके लिए प्रभावी कदम उठाकर देश को दुनिया में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं इसलिए हम उनका समर्थन करें। इस वर्ष के बजट में राज्य के किसान कार्ड के लिए 3 लाख रुपये ब्याज मुक्त लोन आवंटित किए जा रहे हैं। इसी तरह मछुआरों और पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देकर 3 लाख ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कांडला में आंधी-तूफान में मारे गए मछुआराभाइयों की विधवाओं को पेंशन दी गई है। यदि हम एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हैं, तो समाज के लोग हमारा सम्मान करेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे। पारडी स्टेशन से मच्छीवाड़ तक की सड़क 5 किमी लंबा और 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। मंत्री ने आगे कहा कि इस सड़क से पारडी स्टेशन से उमरसाडी मच्छीवाड़ तक ग्रामीणों का जाना आसान होगा।
इसके अलावा वर्तमान में पारडी में बन रहा आर. ओ बी. उमरसाडी मच्छीवाड़ के दूसरे चरण के लिए रेलवे विभाग की ओर से तुरंत मंजूरी दी जाएगी। इसे 34 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा, जिससे अब उमरसाडी माछीवाड़ गांव के लोग पारडी स्टेशन पहुंचने के लिए 500 मीटर चक्कर लगाने की बजाय सीधे पारडी स्टेशन जा सकेंगे। इस कार्यक्रम में उमरसाडी माछीवाड़ तालुका पंचायत के सदस्य, ग्राम सरपंच शंकरभाई और ग्रामीण मौजूद थे।