13.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
News

पारडी -नानापोंढ़ा-कपराड़ा रोड का रु.15.83 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया शिलान्यास। 

 यह सड़क पारडी और कपराडा के लोगों के लिए जीवन रेखा के समान है, इसलिए यातायात में सुगमता होगी:- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
वलसाड। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार और सड़क और भवन विभाग, गुजरात सरकार के अंतर्गत वलसाड जिले का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 848 पारडी-नानापोंढ़ा-कपराडा मार्ग के जीर्णोद्धार का शिलान्यास वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन राज्य मंत्री  कनुभाई देसाई द्वारा किया गया। पारडी ओवरब्रिज के पास आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के जल आपूर्ति मंत्री जीतूभाई चौधरी और वलसाड-डांग के सांसद डॉ. के.सी. पटेल उपस्थित थे।
इस अवसर पर, राज्य के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि इस सड़क को पारडी और कपराडा तालुकाओं के लिए जीवन रेखा कहा जा सकता है। यह सड़क नासिक जाने से लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी। यहां गौरतलब है कि गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली पारडी-नानापोंढ़ा-कपराड़ा सड़क यातायात के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है।
इस सड़क के नवीनीकरण से पारडी और कपराड़ा विस्तारों से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही में वृद्धि होगी। रु.15.83 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण 6 माह की समय सीमा में करना होगा। इस अवसर पर पारडी नगर पालिका अध्यक्ष हसमुखभाई राठौड़ सहित नगर पालिका के सदस्य सहित बड़ी संख्या में दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे।

Related posts

जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला का नालासोपारा में सत्कार

starmedia news

काव्यांजलि की प्रस्तुति फागुन उत्सव-मोहे रंग दे धमाकेदार

starmedia news

नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का काव्य सम्मेलन संपन्न

cradmin

Leave a Comment