11.8 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
News

उमरसाडी में राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 9.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 126 मीटर लंबे पेडेस्टल पुल का शिलान्यास किया।

यह पुल अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर बने पुल के समान पैटर्न से तैयार किया जाएगा।
इस पुल के बनने से उमरसाडी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
 वलसाड। वलसाड जिले के पारडी तालुका में उमरसाडी देसाईवाड़ के खूबसूरत समुद्र तटों के विकास के लिए 9.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पेडेस्टल ब्रिज का शिलान्यास वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन राज्य मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने किया।
उमरसाडी देसाईवाड़ गांव की खाड़ी पर 9.50 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और अटल ब्रिज के पैटर्न पर खाड़ी से 26 फीट ऊंचा होगा जिसे हाल ही में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया था। जिससे लोगों को समुद्र की भरती का पानी न लड़े। इस पर 5.50 मीटर चौड़ा और 126 मीटर लंबा पेडेस्टल बनाया जाएगा।
 मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उमरसाडी में समुद्र तट का विकास होने से पर्यटन स्थल बनेगा और गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना का गांव के अग्रणी भरतभाई का सपना था और भरतभाई इसके लिए पिछले चार से पांच वर्ष से काम कर रहे थे। और इनके साथ ही गांव के ही तथा पारडी तालुका के संगठन प्रमुख महेशभाई के कारण भरतभाई का सपना आज सच हो रहा है और गांव के सभी लोगों से विकास में सहयोग करने के लिए मंत्री जी ने कहा। इस कार्यक्रम में वलसाड जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्याबेन पटेल, ग्राम सरपंच राजूभाई सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

मीरा भायंदर को लव जिहाद और लैंड जिहाद मुक्त बनाने के लिए 12 मार्च को हिंदू जन आक्रोश मोर्चा

starmedia news

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसों में मुआवजे की मांग की। 

cradmin

नववर्ष के उपलक्ष्य में बेस्टी एजुकेशन द्वारा हुआ अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

cradmin

Leave a Comment