12 C
New York
Wednesday, Mar 26, 2025
Star Media News
Breaking News
News

मुंबई के डॉ विदित तिवारी का यूपी में नायब तहसीलदार के पद पर चयन। 

मुंबई। जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित रुपपुर निवासी दिवाकर तिवारी के पुत्र डा. विदित तिवारी का चयन यूपीपीसीएस में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। इनके चयन से स्वजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई है। शुरु से होनहार डा. विदित तिवारी की शिक्षा-दिक्षा महाराष्ट्र में हुई है तथा दूसरे प्रयास में ही नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। विदित तिवारी ने मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल से बीडीएस किया है। दिल्ली में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे।

यूपीपीसीएस में चयनित होने पर बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक बाबा दुबे, गजराज तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजदेव तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे, पूर्व नगरसेवक श्रीकांत ठाकुर,राजाजीत तिवारी, बृजेश तिवारी, विश्वनाथ तिवारी ,इंद्रसेन, मनोज तिवारी ,संतोष तिवारी, जयप्रकाश पांडे, अधीक्षक सीमा चतुर्वेदी, शिक्षा निरीक्षक जगदीश गायकवाड, प्रिंसिपल राम नारायण तिवारी, हवलदार सिंह, दूधनाथ सिंह ,आद्या प्रसाद सिंह ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र सिंह ,धनकुटे सर, ललिता गुलाटी राजेश दुबे प्रभाकर शुक्ला गया प्रसाद पांडे, शिव शंकर तिवारी, एडवोकेट गिरजा शंकर पाठक, वरिष्ठ अधिकारी रवि पाठक ,अखिलेश चतुर्वेदी ,विनय दुबे, योगेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

Related posts

कृषि प्रायोगिक केंद्र परीया में 18 व 19 को आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी

starmedia news

उत्तर भारतीय महासंघ की स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने किया डॉ योगेश दुबे का सम्मान

cradmin

जौनपुर के स्वतंत्रता सेनानी रामदुलार यादव की मनाई गई जयंती। 

cradmin

Leave a Comment