9.7 C
New York
Sunday, Jun 4, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking News

असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकार पर हमला , 2 गिरफ्तार, वापी पत्रकार वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा की गई आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग। 

वापी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा टाउन पुलिस स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग।


वापी। वापी टाउन में पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है की वापी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख तथा इंडिया टीवी के पत्रकार जितेंद्र पाटिल पर यह हमला उनके सोसाइटी में देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया ।


मिली जानकारी के अनुसार देर रात चला स्थित मोहिद पार्क सोसायटी में रहने वाले जितेंद्र पाटिल अपने घर जा रहे थे तब सोसायटी के गेट के सामने अपनी मोटरसाइकल पर पहुंचे थे , गेट के सामने एक कार खड़ी थी जिसे जितेंद्र भाई ने हॉर्न बजाया और हॉर्न बजाने के बाद कार के अंदर बैठा आरोपी साहिल मेहरबान घासवाला और शिवकुमार बश्वाराज बिराजघर ने कार से उतरने के बाद जितेंद्र भाई को अभद्र गालियों के साथ मारपीट किया। इस मारपीट में जितेंद्र पाटिल को काफी चोटें आई और उनका दाया हाथ भी फ्रेक्चर हो गया है उनके मुंह पर भी काफी चोटे आई हैं।

 


घटना को देख सिक्योरिटी गार्ड तथा आसपास के लोग वहा पहुंचे तब भी यह दोनों आरोपी लोगों को धमकाने में लगे थे।
जितेंद्र भाई तथा मित्रों द्वारा पुलिस स्टेशन पर जानकारी देने के बाद हरिया हॉस्पिटल में भर्ती किया गया , प्राथमिक जांच कर डॉक्टर द्वारा इन्हे आई सी यू में दाखिल करवाया गया।
तड़के सुबह ही पुलिस द्वारा दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया । वापी पत्रकार वेलफेयर एसोशिएशन के सभी सदस्यों द्वारा वापी टाउन पुलिस स्टेशन पहुंच आरोपी को सख्त तथा कड़ी सजा के लिए ज्ञापन सौंपा गया।


वरिष्ठ पत्रकार पर हमले की घोर निन्दा भारतीय पत्रकार परिषद , मुंबई हिंदी पत्रकार संघ समेत कई सामाजिक संगठनों ने की है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई जारी है।

Related posts

मुर्दा को जिन्दा बताकर जमीन की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार

starmedia news

महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले कृपाशंकर, खून देने के लिए पहली पंक्ति में खड़ा रहेगा उत्तर भारतीय

starmedia news

Mandela International Day Celebrated To Provide Vision

cradmin

Leave a Comment