0.4 C
New York
Wednesday, Dec 4, 2024
Star Media News
Breaking News
News

प्रवीण भानुशाली द्वारा दिवाली पर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन का तोहफा। 

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ,युवा मोर्चा ,मुंबई के महामंत्री प्रवीण भानुशाली की तरफ से आज चांदीवली में दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मुंबई युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तीवाना के हाथों मुफ्त राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रवीण भानुशाली ने कहा कि कोविड महामारी के बाद रोज कमाकर, रोज खाने वालों के ऊपर बहुत बुरा असर पड़ा है।

इसे देखते हुए युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसऔर मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष एड आशीष शेलार के निर्देश पर आज हमारी तरफ से हजारों लोगों को दिवाली हंसी खुशी से मानने और घरों में अच्छे से अच्छा खाना बना कर खाने के लिए हमने आज फ्री राशन वितरण कर, उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए इस तरह का काम आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गौरव शुक्ला ने बढ़ाया मनपा शाला का गौरव

starmedia news

कृषि प्रायोगिक केंद्र परीया में 18 व 19 को आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी

starmedia news

श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज सलवाव में धूमधाम से मनाया गया “विश्व फार्मासिस्ट दिवस”। 

cradmin

Leave a Comment