भायंदर। संपन्न लोगों के यहां ही नही निर्धन वंचितों की दिवाली भी अच्छे से मने, इस भावना को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सेवा में अग्रणी सक्षम फाउंडेशन द्वारा दीवाली के अवसर पर मीरा भायंदर में विभिन्न हॉस्पिटल के कर्मचारियों व महानगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को, पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया के मार्गदर्शन में मिठाई वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी नरेन्द्र गुप्ता, सीए नारायण तोषनीवाल, भरत अग्रवाल,सुशील पोद्दार,गोविंद परब विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने सक्षम फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में अनुज सरावगी, महिप अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, तेजस चौधरी,सुरेंद्र चौहान,अजय मिश्रा,नितिन अग्रवाल,कमल यादव,चंदन अग्रवाल,रामदेव लड्ढा,गिरिराज शेखावत,विवेक उपाध्याय, रजनीश सिंह,बिपिन उपाध्याय, इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।