12.5 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राबड़ा गांव की बेसहारा एवं विधवा बहनों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।

मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राबड़ा गांव की बेसहारा एवं विधवा बहनों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
मां विश्वंभरी तीर्थ धाम के संस्थापक श्री महापात्र की प्रेरणा से वलसाड के राबड़ा गांव में रहने वाली विधवा बहनों और बेसहारा परिवारों को हर साल दीवाली के पर्व पर आवश्यक वस्तुओं के किट का नि:शुल्क वितरण किया जाता रहा है।
इसी तरह धनतेरस के शुभ अवसर पर मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राबड़ा गांव की विधवाओं और बेसहारा परिवारों को अनाज-चावल-तेल-चीनी-बेशन आदि खाद्य युक्त पदार्थों का किट वितरित किया गया। दीपावली का पर्व अच्छी तरह मना सकें इस शुभकामनाओं के साथ 160 से अधिक परिवारों को अनाज की यह किट प्रदान की गई, जिससे राबड़ा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
माँ विश्वंभरी तीर्थ धाम के संस्थापक श्री महापात्र, ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री किरीटभाई डेडानिया एवं राबड़ा गांव की सरपंच श्रीमती किन्नरीबेन पटेल, गांव के अग्रणी ठाकुरभाई पटेल, अमरतभाई पटेल, राजेशभाई पटेल, पूर्व सरपंच जसवंतभाई पटेल की उपस्थिति में खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।

Related posts

निर्विरोध सभापति चुने गए दयाशंकर यादव का गौरी शंकर धाम में किया गया सम्मान

starmedia news

वलसाड जिले की पांच नगर पालिकाओं द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

starmedia news

जनता की अदालत में शिवसेना की जीत –डॉ द्रिगेश यादव

cradmin

Leave a Comment