वाराणसी। गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति द्वारा वाराणसी के नमो गोवर्धन घाट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा जेएमस बिल्डर के प्रबंध निदेशक सुभाष यादव को रियल इस्टेट के क्षेत्र में प्रभावशाली काम करने के लिए बेस्ट बिजनेसमैन का सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा तथा अन्य क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशेष अतिथि के रुप में देश के पूर्व गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, पूर्व मंत्री डी पी यादव, समाजसेवी जितेंद्र यादव, डॉ एस पी यादव समेत अनेक विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।