-0.7 C
New York
Thursday, Feb 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Reviews

नवकुंभ पटल द्वारा भाई दूज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न।

मुंबई। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान (रजि) के तत्वाधान में बुधवार दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को भाई दूज के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं सह-संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप के आयोजन में ठाणे मुंबई महाराष्ट्र से भागलपुर निवासी गीतकार एवं संगीतकार मनोज कुमार शर्मा एवं वादक व गीतकार अरविंद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।अपने गीतों के माध्यम से दोनों कलाकारों ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।दीपावली व धनतेरस के पावन पर्व पर देहरादून उत्तराखंड से अर्चना झा सरित,देहरादून उत्तराखंड से अनीता सोनी, उन्नाव उत्तर प्रदेश से कामिनी मिश्रा तथा वाराणसी उत्तर प्रदेश से मनोज द्विवेदी के गीतों एवं कविताओं को सुनने को मिला। विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं गीतकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

स्वागत बना जनसेवा का प्रभावी माध्यम, वलसाड जिला में 20 वर्षों में 10,902 आवेदनों में से 10,577 आवेदनों का सकारात्मक निस्तारण

starmedia news

ओरेवा कंपनी के जयसुख पटेल का वडोदरा घोटाले से कनेक्शन, एफआईआर में किसी नगरपालिका या सरकारी कर्मचारी का नाम नहीं। 

cradmin

बजट में महिलाओं के हितों का खास रखा गया ध्यान–सीए दया बंसल

starmedia news

Leave a Comment