5.6 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
News

टाटा एयर बस प्रोजेक्ट का गुजरात स्थानांतरण शिंदे सरकार की निष्क्रियता– आनंद दुबे

मुंबई। वेदांता फॉक्सकॉन के बाद टाटा एयर बस उद्योग के महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरण पर उद्धव गट शिवसेना ने शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए इसे सरकार की निष्क्रियता और उदासीनता बताया है। उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र से गुजरात की तरफ बड़े बड़े उद्योगों का स्थानांतरण हो रहा है। महाराष्ट्र के युवाओं को मिलने वाले रोजगार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव को देखते हुए पहले वेदांता फॉक्सकॉन को गुजरात स्थानांतरित किया गया और उसके बाद अब टाटा एयर बस को गुजरात स्थानांतरित कर दिया गया है। जिन उद्योगों के महाराष्ट्र में लगने से हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकता था, उन उद्योगों को गुजरात भेजना महाराष्ट्र के युवाओं के साथ अन्याय है। आनंद दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 30 अक्टूबर को इसी प्रोजेक्ट का बड़ौदा में शिलान्यास करने जा रहे हैं। इससे साफ है कि बीजेपी महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे शिवसेना चुप नहीं बैठेगी। हम महाराष्ट्र के भविष्य और युवाओं के सपनों के साथ हैं।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया युवा समाजवादी नेता राजेंद्र बहादुर यादव का सम्मान। 

cradmin

अध्यक्षीय प्रणाली से चलती है भाजपा – एड अखिलेश चौबे

cradmin

एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर अनिल गलगली ने उठाए सवाल

starmedia news

Leave a Comment