Star Media News
Breaking News
News

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के गांव से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव तक नई ट्रेन सेवा शुरू होगी।

 वलसाड। वलसाड जिला के यात्रियों के लिए वलसाड से एक नई डेइली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। कम स्टॉपेज की यह ट्रेन वलसाड से निकल कर अहमदाबाद होते हुए वडनगर जाने के लिए यात्रियों को खूब लाभदायी साबित होगी। जिसके लिए रेलवे मंत्रालय दिल्ली व रेलवे बोर्ड को पश्चिम रेलवे मुंबई डिविजन ने मंजूरी परिपत्र भेजकर जानकारी दी है। यह नई ट्रेन वलसाड से सुबह 5.45 बजे निकलकर अहमदाबाद गांधीनगर होते हुए दोपहर 12.45 बजे वडनगर पहुंचेगी।
वलसाड जिला के यात्रियों को सुबह 4 बजे निकलने वाली गुजरात क्वीन के बाद अब उससे कम स्टॉपेज की नई फास्ट ट्रेन मिलने वाली है। इस संबंध में भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय व रेलवे बोर्ड ने 26 अक्टूबर 2022 के दिन रेलवे बोर्ड के डेप्युटी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिंह ने पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन के जनरल मैनेजर व सीपीटीएम को परिपत्र भेज दिया है। परंतु किस तारीख से यह ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी अभी तक नक्की नहीं किया गया है। जबकि नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। जिसके लिए केंद्रीय रेलवे मंत्रालय ने अनुसमर्थन दे दिया है। यह ट्रेन अहमदाबाद तक जाने वाले तथा वहां से गांधीनगर, मेहसाणा होकर वडनगर तक जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन वलसाड से निकल कर पहला स्टॉपेज नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, मेहसाणा, वडनगर तक डेली अप-डाउन करेगी।

Related posts

श्री स्वामिनारायण गुरुकुल सलवाव में “रन फॉर सेव यूथ एंड सेव नेशन” का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

starmedia news

गुजरात गौरव यात्रा साबित होगी संजीवनी, बीजेपी ने विधानसभा में 150+ सीटों के लिए कसी कमर। 

cradmin

कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटील के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई – अर्जुन सिंह

cradmin

Leave a Comment