5.6 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
News

जन कल्याण संस्था द्वारा मीरा रोड में श्री राम कथा का भव्य आयोजन। 

भायंदर। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली जन कल्याण संस्था ( रजि) द्वारा मीरा रोड में 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक रामनारायण दुबे ने बताया कि मीरा रोड पूर्व के शांति नगर में स्थित सर्वेश्वर शांति हिंदू मंदिर मैदान में आयोजित कथा में सुप्रसिद्ध कथा वाचिका संत सुश्री वर्षा नागर अपनी मधुर और तेजमयी वाणी में श्री राम कथा का रसास्वादन कराएंगी। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से श्री राम कथा का आय़ोजन नहीं हो पा रहा था, जिससे राम भक्तों में निराशा के भाव दिखाई दे रहे थे। संस्था के सभी पदाधिकारियों के अथक परिश्रम से इस वर्ष कथा का आयोजन होने से राम भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने राम भक्तों से कथा का लाभ उठाने की अपील की है।

Related posts

सुंदरम सेंट्रल स्कूल का साइक्लोथन सम्पन्न

starmedia news

नवकुंभ द्वारा एक शाम देश के नाम हुआ संपन्न

starmedia news

राकेश मिश्रा की पुस्तक “ह्वाट्सअप बाबा” कविता संग्रह का लोकार्पण सम्पन्न। 

cradmin

Leave a Comment