मुंबई । भांडुप पश्चिम स्थित मयूरेश में मनपा के वरिष्ठ शिक्षक दिवाकर तिवारी के सुपुत्र डॉ. विदित तिवारी के उत्तर प्रदेश में नायब तहसीलदार बनने पर श्री तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर मनपा शालाओं के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय, प्रिंसिपल विनोद पासी, दिनेश प्रताप सिंह, शिक्षाविद् जयप्रकाश सिंह , विनोद कुमार दुबे, इंद्रलाल यादव ने सत्कार किया।