179-वलसाड विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों के प्रशिक्षण में विशेष रूप से निर्वाचन अधिकारी निलेश कूकनिया उपस्थित रहे और उनका मार्गदर्शन किया।
वलसाड। विधानसभा आम चुनाव-2022 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचकों के बूथ स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के अनुसार 179-वलसाड विधानसभा निर्वाचन अधिकारी एवं प्रान्तीय अधिकारी नीलेश कूकनिया एवं मास्टर ट्रेनर कीर्तेशभाई ने 179-वलसाड बी. एल. ओ. की मोरारजी देसाई सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में विशेष रूप से बी. एल. ओ. को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव दिये थे। इस प्रशिक्षण में 269 बी. एल. ओ. उपस्थित रहकर उन्होंने चुनावी प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव के तहत विभिन्न चुनाव कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिले में समाविष्ट विधानसभा 178- धरमपुर (अ. ज. जा.), 179- वलसाड, 180 – पारडी, 181 -कपराडा (अ.ज.जा.) और 182 – उमरगाम (अ.ज.जा.) निर्वाचन क्षेत्रों के बूथ स्तर के अधिकारियों को पहले भी प्रशिक्षण दिया गया था।
इस प्रशिक्षण में 179-वलसाड विधानसभा क्षेत्र के संबंधित निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं बी.एल. ओ. उपस्थित थे।