जिले में कम मतदान वाले मतदान केन्द्र क्षेत्रों में ‘अवसर रथ’ 3 नवंबर से 6 नवंबर तक चलेगा।
वलसाड। आगामी गुजरात विधानसभा आम चुनाव-2022 के संबंध में, “अवसर लोकतंत्र” अभियान के अंतर्गत मतदान जागरूकता की अपेक्षा से ‘मिशन-2022’ के तहत कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में “अवसर रथ” को घुमाने की योजना बनाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने वलसाड जिले में ‘अवसर रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह” अवसर रथ” 3 नवंबर को 179-वलसाड एवं 180-पारडी विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ 4, 5 और 6 नवंबर को क्रमश: 182-उमरगाम, 181-कपराड़ा और 178-धरमपुर विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान जागरूकता अभियान चलायेगा।