7.8 C
New York
Wednesday, Oct 16, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड – वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरुआत, वलसाड व आसपास के क्षेत्रों से अप-डाउन करने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल। 

वलसाड। वलसाड व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले तथा प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले यात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की थी। जिसके बाद रेलवे विभाग द्वारा मंजूरी दी गयी थी । वहीं 3 नवंबर गुरूवार को सुबह 9.15 बजे वलसाड-वडनगर इंटरसिटी ट्रेन वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और सूरत रेलवे स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री के आमंत्रण पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल व सांसद प्रभुभाई वसावा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब 4 नवंबर से यह ट्रेन वलसाड से नियमित रूप से चलेगी।
आपको बता दें कि वलसाड जिला के यात्रियों ने वलसाड से एक नई डेइली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे । कम स्टॉपेज की यह ट्रेन वलसाड से निकल कर अहमदाबाद होते हुए वडनगर जाने के लिए यात्रियों को खूब लाभदायी साबित होगी।  यह नई ट्रेन वलसाड से सुबह 5.45 बजे निकलकर अहमदाबाद गांधीनगर होते हुए दोपहर 12.45 बजे वडनगर पहुंचेगी। वलसाड जिला के यात्रियों को सुबह 4 बजे निकलने वाली गुजरात क्वीन के बाद अब उससे कम स्टॉपेज की नई फास्ट ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन अहमदाबाद तक जाने वाले तथा वहां से गांधीनगर, मेहसाणा होकर वडनगर तक जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन वलसाड से निकल कर पहला स्टॉपेज नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, मेहसाणा, वडनगर तक डेली अप-डाउन करेगी।

Related posts

मानव योग मंच रजिस्टर्ड अखिल भारतीय संस्था के उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष बने पत्रकार राजन सिंह

starmedia news

वापी में बह रही है भागवत कथा की रसधार

cradmin

बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया पानी की टंकी के निर्माण का भूमिपूजन

starmedia news

Leave a Comment