21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
News

शिवसेना के बाद अब NCP में फूट के आसार, राज्य में चूहे बिल्ली के खेल जैसा चल रही है बयानबाजी। 

कृष्ण कुमार मिश्र

मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उनका हालचाल पूछने सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे. इसी दौरान शिंदे गुट के विधायक शहाजी बापू पाटील ने दावा किया है कि एनसीपी के 12 नेताओं ने अपनी पार्टी को जय महाराष्ट्र बोल दिया है. बस औपचारिक ऐलान होना भर बाकी है. शहाजी बापू पाटील ने यह नहीं कहा है कि ये एक 12 नेता एनसीपी छोड़ने वाले हैं.

गौरतलब है की आज एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और विपक्षी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार को लेकर कुछ इसी तरह के बयान दिए थे. जयंत पाटील ने शिरडी में आयोजित किए गए एनसीपी के दो दिनों के मंथन शिविर में कहा कि इन दो दिनों के बाद शिंदे सरकार गिर जाएगी.पिछली बार शिरडी में हुए कांग्रेस अधिवेशन के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी.

अब एनसीपी का अधिवेशन हो रहा है और एनसीपी में फूट पड़ेगी. इससे भी एक दिन पहले कल ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट का नाम लेकर कहा था कि वे फिर एक बार ठाकरे गुट में लौटना चाहते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया था कि शिंदे गुट के कुछ और नेता उनके संपर्क में हैं.

शिंदे गुट के विधायक शाहजी बापू पाटील ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा कि राज्य के 170 विधायक शिंदे-फडणवीस सरकार के पीछे पूरी मजबूती से खड़े हैं. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सबको फंड मिल रहा है, सबका काम चल रहा है. लेकिन दूसरी तरफ एनसीपी के 12 नेता अपनी पार्टी छोड़ चुके हैं. सिर्फ ऐलान का मुहूर्त ठहराया जाना बाकी है. उन 12 नेताओं में एक सोलापुर जिले के बड़े नेता भी शामिल हैं। शाहजी पाटील ने कहा कि सरकार गिरने का डर कई बार दिखाया जा चुका है. साल 1995 की बात है. उस वक्त 5 साल तक शरद पवार हमें कहते रहे कि अगले महीने सरकार गिरेगी, अब गिरेगी, तब गिरेगी. लेकिन मनोहर जोशी और नारायण राणे की सरकार नहीं गिरी.

Related posts

धरमपुर में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के अंतर्गत कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

starmedia news

वरदान लोक आश्रम में श्री सुधांशु जी महाराज की होगी अमृत वर्षा

cradmin

शिक्षक संघ ने किया मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment