9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

उत्तर भारतीय समाज की सामाजिक बैठक में किया गया चंद्रशेखर बावनकुले का सम्मान। 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड में 7 अक्टूबर की शाम को आयोजित उत्तर भारतीय समाज की सामाजिक बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री बावनकुले ने कहा कि बीजेपी को हमेशा उत्तर भारतीय समाज का आशीर्वाद मिलता रहा है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह व्यस्तता के चलते श्री बावनकुले को उत्तर भारतीय समाज की तरफ से शुभकामनाएं देकर जल्दी चले गए। मंच पर उपस्थित राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उत्तर भारतीय समाज की तरफ से श्री बावनकुले का सम्मान किया। इस अवसर पर मंच पर पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ,जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास, बीजेपी महाराष्ट्र सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, जिला महामंत्री अजय सिंह, जिला महामंत्री अनिल भोसले समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीजेपी के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंहवत्स ने किया।

उपस्थित गणमान्य लोगों में राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी,डॉ संजीवनी पांडे, उमाशंकर तिवारी, समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा , समाजसेवी राजेश मिश्रा, कमलेश दुबे, फूल सिंह गौतम, मनीष सिंह, मुन्ना शेख, आनंद पुनमिया, अर्जुन सिंह, मनोज हिसारिया, रेनू मल्लाह, अभयराज सिंह, एड डी के पाण्डेय , आर के मिश्र, एड पी आर शुक्ल, मनीष मिश्रअनिल सिंह, हरेंद्र सिंह ,अरबिंद सिंह ,अभयराज सिंह ,हरी प्रसाद राय, राम अवध सिंह , रवि शुक्ला, राजेश तिवारी, रमेश मिश्रा , बी के सिंह, पुरुषोत्तम पाण्डेय, दिलीप सिंह,गिरधर सिंह , राकेश सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Related posts

वीपी सिंह को भारतरत्न देने की माँग, आधुनिक काल के गौतम बुद्ध थे वी पी सिंह – लौटनराम निषाद

cradmin

પારડી ખાતે વિશ્વાસથી વિકાસયાત્રામાં નાણામંત્રીશ્રી કનુભાઈ દેસાઈના હસ્તે રૂ. ૨૩.૭૬ કરોડના વિકાસકાર્યોનું ખાતમુહૂર્ત – લોકાર્પણ કરાયું. 

cradmin

अमर पुष्कर स्मृति साहित्यिक महोत्सव एवं विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन,

starmedia news

Leave a Comment