25 C
New York
Friday, Sep 13, 2024
Star Media News
Breaking News
sports special

शिगाली हिल एकेडमी की छात्राओं ने जीता बास्केटबॉल चैंपियनशिप। 

हरिद्वार । बीसवीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बालक एवं बालिकाओं की बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा स्थानीय एंबीशन हूप्स बॉस्केटबॉल अकैडमी जे एन एन वाय सी ,हरिद्वार में नवंबर 4 से नवंबर 6 , 2022 तक किया गया। जिसमें शिगाली हिल इंटरनेशनल एकेडमी की एक छात्रा जेमा निकोल ने जहां देहरादून की टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता हरिद्वार टीम के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

वहीं विद्यालय की दूसरी छात्रा लैपसील लेपचा ने मसूरी की बास्केटबॉल टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल तक अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। बीसवीं बालक एवं बालिकाओं की जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन के मुख्य अतिथि आईपीएस अजय सिंह, एस एस पी ,जिला हरिद्वार रहे।

Related posts

 वलसाड सरदार पटेल स्टेडियम में वेलनेस कप-2023 – दंगल-6 का आयोजन 

starmedia news

अमर फाउंडेशन ने किया पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी कमल तिवारी का सम्मान।

cradmin

 केबीएस और नटराज कॉलेज के विद्यार्थियों ने कराटे में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

starmedia news

Leave a Comment