भायंदर। मुंबई और महाराष्ट्र मे भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते जनाधार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काम तथा उनके द्वारा महाराष्ट्र का विकास देखकर युवा समाजसेवी प्रवीण राय अपने राजनीतिक गुरू विधान परिषद में भाजपा गुटनेता प्रवीण दरेकर से प्रेरणा लेते हुए, एड अखिलेश चौबे के मार्गदर्शन में मीरा-भायंदर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने युवा समाजसेवी प्रवीण राय तथा उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया।
इस अवसर पर भाजपा के महाराष्ट्र महासचिव विक्रांत पाटिल, प्रदेश सचिव एड अखिलेश चौबे, जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास समेत तमाम दिग्गज पार्टी नेता उपस्थित रहे। देश की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रवीण राय ने अपने राजनीतिक गुरू और अपने मार्गदर्शक विधायक एवं विधान परिषद में भाजपा के गुटनेता प्रवीण दरेकर तथा प्रदेश सचिव एड अखिलेश चौबे का आशीर्वाद लिया। मीरा-भायंदर में वर्षों से जनसेवा में जुटे प्रवीण राय ने कहा कि वरिष्ठों के आशीर्वाद तथा जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास के नेतृत्व में वे नई ऊर्जा के साथ अपने जनसेवी कार्यों को अंजाम देते हुए भाजपा संगठन की मजबूती एवं जनाधार बढ़ाने का भरपूर प्रयास करेंगे।